katniमध्यप्रदेश

ताइक्वाँडो खिलाडियों के बेल्ट टेस्ट जिला ताइक्वाँडो संघ ने परिणाम घोषित किए

ताइक्वाँडो खिलाडियों के बेल्ट टेस्ट
जिला ताइक्वाँडो संघ ने परिणाम घोषित कि

कटनी l जिले के ताइक्वाँडो खिलाडियों के बेल्ट टेस्ट जिला ताईक्वाँडो संघ के सेंटर में मान्यता प्राप्त रेफरी पेनल द्वारा लिए गए l खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर उनके रिजल्ट घोषित किए गए l जिसमें व्हाइट से येलो बेल्ट के लिए मोक्षित जैन युवांश अग्रवाल, अवनि वोहरा शौर्य कनकने, मनीत लालवानी, श्यामभवी वर्मा, अरवी तिवारी, अनवी तिवारी, सिद्धि डेंगरे, रिद्धि जैन, देवेश चतुर्वेदी, अंश ‘विचपुरिया, सावन बिचपुरिया का प्रमोशन हुआ l इसी तरह टेस्ट में यलो से हाई यलो श्रेणी में श्रेष्ठ खरे ने क्वालीफाई किया lहाई यलो से ग्रीन से श्री सुहाने निशिका झा आर्चा सुहाने आराध्य बसानी, अर्थव त्रिसौलिया, शुभांग सोनी,
रूद्रा आदित्य पाण्डेय ग्रीन से हाई ग्रीन बेल्ट पाने वाले श्रेष्ठ विचपुरिया हाईब्लू से रेड बेल्ट के लिए मान्या गुप्ता व राहिल बेन उत्तीर्ण हुए l खिलाडियों की इस सफलता पर जिला टाइक्वाँडो संघ के अध्यक्ष डा. दीपक सक्सेना सचिव प्रकाश बरसैयां ( थर्ड डॉन ब्लैक बेल्ट ) विकास नामदेव ( ब्लेक बेल्ट ) आकाश अग्रवाल आशीष
लहरिया मनोज बर्मन ने ट्रायल लिया l खिलाडियों को उनकी सफलता के लिए सुधेश टुड़हा विनोद कनकने, बन्टू बिलैया अविनाश चौदहा शैलू डेंगरे अमोद सक्सेना ने बधाई दी l

Back to top button