katniमध्यप्रदेश

आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है :- श्री सीए अखिलेश जैन भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश सह संयोजक सीए अखिलेश जैन ने आत्मनिर्भर संकल्प अभियान हेतु भाजपा कार्यालय में किया पत्रकार वार्ता को सम्बोधित

 

आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है :- श्री सीए अखिलेश जैन

भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश सह संयोजक सीए अखिलेश जैन ने आत्मनिर्भर संकल्प अभियान हेतु भाजपा कार्यालय में किया पत्रकार वार्ता को सम्बोधि

कटनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है  देश को विकसित बनाने का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जाता है, आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है। स्वदेशी एक नारा नहीं, भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की जनता स्वदेशी अपनाकर योगदान दे ऐसा आह्वान प्रधानमंत्री जी का है यह बात ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुये कही।

पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय, आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक श्री रवि खरे, जीएसटी रिफॉर्म अभियान के जिला संयोजक श्री आशीष गुप्ता बाबा, जिला कार्यालय मंत्री श्री अम्बरीष वर्मा जिला मीडिया प्रभारी श्री आशुतोष शुक्ला उपस्थित थे।

सीए अखिलेश जैन ने कहा हर घर स्वदेशी, घर – घर स्वदेशी, गर्व से कहो यह स्वदेशी है। यह संकल्प एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नीव है। यह एक आह्वान है कि अपने देश में उत्पादों को अपनाए, अपनी संस्कृति को गले लगाएं, और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें। हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी हमारा मंत्र है, हमारा लक्ष्य है, और हमारी शक्ति है।

सीए अखिलेश जैन ने कहा ‘स्वदेशी’ सिर्फ आर्थिक विषय नहीं, यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि स्वदेशी एक ऐसा अभियान है जो देश के भविष्य को मजबूत करता है और इसका नेतृत्व समाज, विशेषकर युवाओं को करना चाहिए। देश के युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करें।

आजादी के बाद पश्चिमी मॉडल अपनाया, स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया गया

सीए अखिलेश जैन ने कहा देश की आजादी के बाद की सरकारों ने पश्चिमी मॉडल और आयात पर निर्भर मिश्रित अर्थव्यवस्था अपनाई, स्वदेशी को प्रोत्साहन नहीं दिया, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद स्वदेशी को बढ़ावा दिया गया। वर्ष 2014 से पहले हमारी सेनाओं को बुलेट प्रूफ जैकेट तक विदेशों से मंगाई जाती थी।

सीए अखिलेश जैन ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2014 से पहले भारत का रक्षा निर्यात मात्र 600 करोड़ के करीब था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत का रक्षा निर्यात 23 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है।

सीए अखिलेश जैन ने कहा भारत वर्तमान में प्रति वर्ष 2 लाख करोड़ के मोबाइल निर्यात कर रहा है। मोबाइल निर्माण में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है। आटोमोबाइल, ट्रैक्टर निर्माण में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर, बस निर्माण में दूसरा स्थान और ट्रक निर्माण में भारत तीसरे स्थान पर है। रक्षा क्षेत्र में निर्यात 13 गुना बढ़ा है। रक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भारत ने हासिल की हैं।

सीए अखिलेश जैन ने कहा जीएसटी की कटौती के मूल में भी आत्मनिर्भर भारत का निर्माण है। यह केवल मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेड बाय इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड का विजन है। स्वदेशी का मतलब ही है कि जिसे बनाने में भारतीयों का पसीना बहा हो।

सीए अखिलेश जैन ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं। विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान 25 सितंबर से शुरू हो चुका है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा।

लघु उद्योगों को बढ़ावा देना, आयात पर निर्भरता से मुक्त बनाना है

सीए अखिलेश जैन ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ में स्वदेशी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है। यह अभियान विकसित भारत बनाने की गति को तेज करने के साथ देश को आयात पर निर्भरता से मुक्त करना है। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाना है। साथ ही नवाचार, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर देना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद वह है जो भारत में बना है, स्वदेशी वह है जिसको बनाने में भारतीयों का श्रम पसीना लगा है।

सीए अखिलेश जैन ने कहा ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया है। ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ यह एक नारा नहीं आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने से देश की परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। स्वदेशी अपनाते हैं तो देश के कारीगरों, किसानों, छोटे व्यापारियों, उद्यमियों को ताकत और सम्मान मिलता है। इसलिए मध्यप्रदेश के सभी लोगों से आह्वान है कि वह स्वदेशी को अपनाकर प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प में अपना सहयोग दें।

प्रधानमंत्री जी की पहल स्वदेशी की विरासत को आगे बढ़ा रही है

सीए अखिलेश जैन ने कहा स्वदेशी का आदर्श लोकमान्य तिलक, श्री अरबिंदो और महात्मा गांधी जी जैसे दूरदर्शी नेताओं के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम की एक मार्गदर्शक शक्ति बना था। लेकिन स्वतंत्रता के बाद भारत ने पश्चिमी विकास मॉडल और आयात पर निर्भर मिश्रित अर्थव्यवस्था अपनाई, जिससे स्थानीय उद्योग कमजोर हुए और विदेशी निर्भरता बढ़ी।

उन्होंने बताया वर्ष 1964 में श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने स्वदेशी चेतना को पुनर्जीवित किया। उन्होंने बताया कि आर्थिक आत्मनिर्भरता ही सुरक्षा है, भारतीय उद्योग और श्रमिक हमारी ताकत हैं और अंध पश्चिमीकरण से हमें सावधान रहना है। यही प्रेरणा आगे चलकर आत्मनिर्भर भारत के आंदोलन का आधार बनी, जिसे आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल अवसंरचना और “वोकल फॉर लोकल“ जैसे अभियान इसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। इन सभी का लक्ष्य है कि हम विदेशी निर्भरता कम करें और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ाएं।

सीए अखिलेश जैन ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्च में चल रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को मध्यप्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाकर इसे साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में लोगों को जागरुक करने के साथ स्वदेशी से जोड़ने के लिए भी कार्य करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संदेश जन-जन तक पहुंचे।

स्वदेशी अपनाने घर-घर संपर्क करेंगे भाजपा कार्यकर्ता

सीए अखिलेश जैन ने बताया ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश भर में व्यापक अभियान चलाएंगे। 25 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। 1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत निबंध प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल्स सम्मेलन व कालेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमीनार, 16 से 30 नवंबर तक स्वदेशी मेला, 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क, आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा का आयोजन होगा। मंडल स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच मंडल सम्मेलन, 16 से 30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन व संपर्क, 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क के साथ 25 दिसंबर को अभियान का समापन होगा।

सीए अखिलेश जैन ने कहा आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, स्वदेशी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी संकल्प हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी को इस संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। स्वदेशी संकल्प केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी मातृ भूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण है।

उन्होंने आह्वान करते हुये कहा आइये, हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा लें कि हम स्वदेशी अपनाएंगे, हम गर्व से कहेँगे यह स्वदेशी हैं, हम अपने देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। हमारा लक्ष्य हैं कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संदेश पहुंचे। आप सभी से हमारा आग्रह हैं कि इस संकल्प को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाए और घर में स्वदेशी की अलख जगाएं।

Back to top button