AutomobileFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यापार

सुजुकी ने किया बड़ा ऐलान: अगले 5–6 वर्षों में भारत में करेगा ₹70,000 करोड़ का भारी निवेश, बनेगा EV और निर्यात का वैश्विक हब

सुजुकी ने किया बड़ा ऐलान: अगले 5–6 वर्षों में भारत में करेगा ₹70,000 करोड़ का भारी निवेश, बनेगा EV और निर्यात का वैश्विक हब

सुजुकी ने किया बड़ा ऐलान: अगले 5–6 वर्षों में भारत में करेगा ₹70,000 करोड़ का भारी निवेश, बनेगा EV और निर्यात का वैश्विक हब। सुजुकी अगले 5-6 सालों में भारत में 70,000 करोड़ का निवेश करेगी. सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara के लॉन्च बाद कंपनी के मार्केट शेयर में भी उछाल आया है।

भारत में EV इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और अब जापान की दिग्गज कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने देश में बड़ा दांव लगाने का ऐलान किया है. कंपनी के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने आज ऐलान किया है कि सुजुकी आने वाले पांच से छह सालों में भारत में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ये घोषणा गुजरात के हंसलपुर प्लांट में आयोजित समारोह के दौरान की गई, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara SUV को हरी झंडी दिखाई।

कहां होगा निवेश?

तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि ये 70,000 करोड़ रुपये का निवेश तीन सेक्टर्स में किया जाएगा. ये निवेश प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में, नए मॉडल्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग में और भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने में खर्च किया जाएगा. इस निवेश से न सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम मजबूत होगा बल्कि भारत दुनिया के सबसे बड़े EV हब में से एक बनने की ओर बढ़ेगा।

लिथियम-आयन बैटरी प्रोडक्शन शुरू

तोशिहिरो सुजुकी ने ये भी बताया कि कंपनी ने हाइब्रिड कारों के लिए लिथियम-आयन बैटरी सेल्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. ये कदम भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल के इकोसिस्टम को और मजबूत करेगा।

भारत सुजुकी का सबसे बड़ा मार्केट

भारत सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का सबसे बड़ा मार्केट है. सेल्स और रेवेन्यू दोनों ही मामलों में भारत, जापान को पीछे छोड़ रहा है. यही वजह है कि कंपनी यहां पर लगातार अपने निवेश और प्रोडक्शन पर जोर दे रही है।

मारुति सुजुकी के शेयर में उछाल

सुजुकी के बड़े निवेश और पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara के लॉन्च का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. दोपहर 12 बजकर 8 मिनट तक मारुति के शेयर 149.95 रुपये की तेजी के साथ 14,608.10 रुपये पर पहुंच गए।

e-Vitara एक्सपोर्ट

सुजुकी की योजना है कि गुजरात के प्लांट से बनने वाली e-Vitara इलेक्ट्रिक एसयूवी को 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. इससे भारत न सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी EV हब बनने की ओर बढ़ेगा। सुजुकी ने किया बड़ा ऐलान: अगले 5–6 वर्षों में भारत में करेगा ₹70,000 करोड़ का भारी निवेश, बनेगा EV और निर्यात का वैश्विक हब

Back to top button