katniमध्यप्रदेश

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोजन

 

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोज

कटनी, मध्य प्रदेश – स्वदेशी जागरण मंच के अंतर्गत स्वावलंबी भारत अभियान का डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल हस्ताक्षर एवं उद्यमिता आयोग के गठन पर जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागीय महिला प्रमुख श्रीमती वंदना गेलानी जी ने की। विषय एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती वंदना गिलानी जी ने विषय प्रस्तुत किया और डिजिटल हस्ताक्षर की प्रक्रिया एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “डिजिटल हस्ताक्षर हमारी उद्यमशीलता को तेजी से आगे बढ़ने का रास्ता है,” जिससे छात्राओं को इस तकनीक के महत्व और इसके संभावित लाभों के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही, श्रीमती चित्रा प्रभात, प्राचार्या, शासकीय कन्या महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने भी प्रेरक उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता सराफ जी द्वारा किया गया, आभार व्यक्त श्री धन्य कुमार गांधी जी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए डिजिटल हस्ताक्षर किए एवं विषय को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर उद्यमिता आयोग के गठन के महत्व पर भी चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि यह किस प्रकार उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में सहायक हो सकता है।

कार्यक्रम में श्रीमती हंसा खंडेलवाल, श्रीमती आकांक्षा बरसैया, श्रीमती नीति वर्मा, श्रीमती सरिता सराफ, श्री धन्य कुमार गांधी जी सहित अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने विचारों और सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह कार्यक्रम स्वावलंबी भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें छात्राओं ने न केवल सहभागिता की बल्कि डिजिटल हस्ताक्षर और उद्यमिता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Back to top button