शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय अभिनय एवं सांस्कृतिक विधा युवा उत्सव का सफल आयोजन

शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय अभिनय एवं सांस्कृतिक विधा युवा उत्सव का सफल आयोज
कटनी-शासकीय कन्या महाविद्यालय में को जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन अभिनय एवं सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत द्वितीय दिवस सांस्कृतिक विधा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विधाओं पर केंद्रित रहा, जिसमें छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पाश्चात्य, एकल गायन सुगम, एकल नृत्य शास्त्रीय, वादन परकुशन, वादन नॉन परकुशन, समूह गायन पाश्चात्य, समूह गायन भारतीय तथा समूह नृत्य/लोकनृत्य जैसी विविध विधाओं का शानदार प्रदर्शन हुआ। यह आयोजन कटनी जिले की छात्राओं के लिए अपनी कला और संस्कृति को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो भारतीय संस्कृति की गरिमा को दर्शाता था। इसके पश्चात् सभी सम्मानित अतिथियों, विभिन्न महाविद्यालयों से आए दल प्रभारियों तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुड़वारा कटनी के विधायक माननीय श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथियों में जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, श्री आशीष गुप्ता, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील वाजपेयी तथा जिले के अन्य शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल रहे। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने सभी अतिथियों, प्राचार्यों तथा दल प्रभारियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं के समग्र विकास का प्रतीक है। मुख्य अतिथि श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कटनी के महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की । यह घोषणा न केवल विजेताओं को प्रेरित करेगी, बल्कि अन्य प्रतिभागियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
प्रतियोगिता में कटनी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से दल प्रभारी एवं उनके प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद, शासकीय महाविद्यालय बरही, शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा, शासकीय महाविद्यालय पानउमरिया, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा, श्रमधाम कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कैमोर, साईनाथ इंस्टीट्यूट कटनी तथा बारडोली महाविद्यालय कटनी प्रमुख थे। इन महाविद्यालयों की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से साबित किया कि कला और संस्कृति शिक्षा का अभिन्न अंग हैं।प्रतियोगिता को निष्पक्षत रूप से संपादित करने के लिए प्रतिवाद समिति का गठन किया गया, जिसमें डॉ. किरण खरादी, डॉ. हेमलता गर्ग, डॉ. विनय वाजपेयी तथा डॉ. अमिताभ पांडेय रहे। गणना समिति में डॉ. उर्मिला दुबे, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी तथा श्रीमती बंदना मिश्रा ने अपनी जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजयकांत भारद्वाज एवं डॉ. रीना मिश्रा ने इतनी कुशलता से किया कि दर्शक पूरी तरह कार्यक्रम में डूब गए। निर्णायक मंडल में गायन एवं वादन में गीता सिंह, मनोज चौधरी श्यामली बैनर्जी एवं नृत्य समूह/ एकल सपना नामदेव, रिनी इग्नीशियस एवं श्री मनोज कुमार परौहा ने निष्पक्षता और विशेषज्ञता से सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। युवा उत्सव समिति के सदस्यों जैसे आंजनेय तिवारी, डॉ. फूलचंद कोरी, विनीत सोनी, डॉ. श्रद्धा वर्मा, श्रीमती रिचा पाण्डेय, श्रीमती प्रियंका सोनी, सुश्री पूजा सिंह राजपूत, डॉ. प्रतिमा सिंह तथा डॉ. मैत्रयी शुक्ला उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। इनमें डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, के.जे. सिन्हा, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. सुनील कुमार, विनेश यादव, डॉ. रोशनी पाण्डेय, सुश्री मिथलेश्वरी, सुश्री शिल्पी कुमारी सिंह, श्री नागेंद्र यादव, श्री पंकज सेन, डॉ. अशुतोष द्विवेदी, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. अपर्णा मिश्रा, डॉ. अशोक शर्मा, भीम बर्मन, प्रेमलाल कांवरे, श्रीमती नम्रता निगम, स्मृति दहायत, डॉ. सोनिया कश्यप, आरती वर्मा, श्वेता कोरी, देववती चक्रवर्ती, विनीत सोनी, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव, रत्नेश कुशवाहा, डॉ. वंदना चौहान, श्रीमती पूनम गर्ग, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, डॉ. मदन सिंह मरावी, श्री इमरान मोहम्मद तथा सुषमा वर्मा सहित कई अन्य शिक्षक एवं छात्राएं शामिल रहीं। यह आयोजन जिला स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सफल आयोजन साबित हुआ।







