मध्य प्रदेश के शहडोल में सरकारी स्कूल की छत गिरी, हादसे में बाल-बाल बचे छात्र
मध्य प्रदेश के शहडोल में सरकारी स्कूल की छत गिरी, हादसे में बाल-बाल बचे छात्र

मध्य प्रदेश के शहडोल में सरकारी स्कूल की छत गिरी, हादसे में बाल-बाल बचे छात्र। एक दिन पहले राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत ढह (Jhalawar School Accident) गई थी। हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर चर्चा शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश के शहडोल में सरकारी स्कूल की छत गिरी, हादसे में बाल-बाल बचे छात्र
। मध्य प्रदेश में शनिवार को राजस्थान जैसा स्कूल हादसा होते-होते रह गया। शहडोल जिले के बोडरी ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक स्कूल सेहराटोला की छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है। घटना के समय कमरे में बच्चे और शिक्षक मौजूद थे और कक्षाएं चल रही थी।
विद्यार्थी इधर-उधर उठकर भागने लगे। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह विद्यालय भवन 1999-2000 में बना था। लगभग 25 वर्ष पुराना हो चुका है। वर्तमान में कक्षा एक से पांचवीं तक के 33 बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं।