FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

शांति और सुरक्षा के लिए मोहर्रम पर प्रशासन की सख्ती, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

शांति और सुरक्षा के लिए मोहर्रम पर प्रशासन की सख्ती, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

कटनी ।शांति और सुरक्षा के लिए मोहर्रम पर प्रशासन की सख्ती, अधिकारियों को दिए गए निर्देश।कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में मोहर्रम पर्व के कार्यकम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।

शांति और सुरक्षा के लिए मोहर्रम पर प्रशासन की सख्ती, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

इन की लगी ड्यूटी

            सम्पूर्ण कानून एवं शांति व्यवस्था का दायित्‍व श्री प्रदीप मिश्रा अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी को सौंपा गया है। इनके सह प्रभारी बी. के. मिश्रा तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील कटनी (नगर) होंगे।

            इसी प्रकार शहर में निकलने वाले जुलूस कार्यकमों में उपस्थित रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था की जिम्‍मेदारी श्री राकेश अहिरवार अधीक्षक एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भू-अभिलेख कार्यालय कटनी, श्री अजीत तिवारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील कटनी (ग्रामीण) एवं श्री आकाशदीप नामदेव, अतिरिक्ति तहसीलदार कटनी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को दी गई है।

            वहीं कार्यकम अनुसार कब्रिस्तान, करबला, मस्जिदो इत्यादि में प्रमुख कार्यकम होने पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु श्री अतुलेश सिंह नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसील कटनी (नगर), श्री रामटेके हर्षवर्धन सहायक अधीक्षक एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भू अभिलेख कार्यालय कटनी, श्री गौरव पाण्डेय तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नजूल कार्यालय कटनी की ड्यूटी लगाई गई है।

            इस कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटनी होंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सहयोग हेतु पृथक से आदेश जारी कर लगायेगें। श्री मिश्रा को समय-समय पर शांति व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कटनी रहेगी। समस्त कार्यपालिक मजिस्टेट एवं अधिकारीगण सौंपे गये कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण संपादित करेगें।

            कटनी जिला क्षेत्रान्तर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुभाग दण्डाधिकारी अपने अनुभाग क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पृथक से कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डियूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा कानून एवं शांति व्यवस्था की सतत निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

Back to top button