FEATUREDLatestTechअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यापार

Starlink 3.0: भारत में 10× तेज़ सैटेलाइट इंटरनेट की दस्तक, 220 Mbps तक की रिकॉर्ड स्पीड

Starlink 3.0: भारत में 10× तेज़ सैटेलाइट इंटरनेट की दस्तक, 220 Mbps तक की रिकॉर्ड स्पीड

Starlink 3.0: भारत में 10× तेज़ सैटेलाइट इंटरनेट की दस्तक, 220 Mbps तक की रिकॉर्ड स्पीड Starlink 3.0:भारत में इंटरनेट क्रांति अब और तेज होने वाली है। Elon Musk की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink भारत में एंट्री के बिल्कुल करीब है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने नेटवर्क को बड़ा अपग्रेड देने जा रही है, जिसे लोग Starlink 3.0 के नाम से जान रहे हैं।

Starlink 3.0: भारत में 10× तेज़ सैटेलाइट इंटरनेट की दस्तक, 220 Mbps तक की रिकॉर्ड स्पीड

इस नए वर्जन की खास बात ये है कि इसमें इंटरनेट स्पीड मौजूदा सर्विस से 10 गुना ज्यादा होगी. कंपनी इसके लिए 2026 में नई और ज्यादा ताकतवर सैटेलाइट्स लॉन्च करेगी।

गांवों के लिए बनेगा गेम-चेंजर (Starlink 3.0)

भारत के दूर-दराज इलाकों में जहां अब तक इंटरनेट या तो बहुत धीमा है या फिर बिल्कुल नहीं है, वहां Starlink 3.0 बड़ा बदलाव ला सकता है. कंपनी का फोकस ऐसे रूरल एरियाज पर है जहां ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी अभी भी एक सपना है।

अब तक क्या किया Starlink ने? (Starlink 3.0)

Starlink की सर्विस दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में एक्टिव है और इसके 60 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. भारत में इसकी एंट्री का इंतजार काफी वक्त से हो रहा था. अब जाकर कंपनी को भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिल चुकी है, खासतौर पर Gen1 सैटेलाइट नेटवर्क को ऑपरेट करने की इजाजत, जो 2030 तक वैलिड रहेगी।

क्या हो सकती हैं कीमतें? (Starlink 3.0)

अभी Starlink ने भारत के लिए ऑफिशियल प्लान और प्राइस शेयर नहीं किए हैं, लेकिन कुछ लीक्ड रिपोर्ट्स के मुताबिक।

  • Starlink किट की सेटअप कॉस्ट करीब ₹33,000 हो सकती है।
  • मंथली रिचार्ज प्लान ₹3,300 से ₹4,200 के बीच हो सकता है।

असली कीमत और ऑफर्स Starlink के भारत में लॉन्च होने के बाद ही सामने आएंगे. संभावना है कि सर्विस इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में शुरू हो जाएगी।

कितनी मिलेगी स्पीड? (Starlink 3.0)

मौजूदा Starlink यूज़र्स को 25Mbps से 220Mbps तक की स्पीड मिलती है. भारत में भी इतनी ही स्पीड मिलने की उम्मीद है. शुरुआती चरण में इसकी डेटा कैपेसिटी 600 से 700 Gbps होगी.

Starlink 3.0 आने के बाद स्पीड 1Tbps (1000 Gbps) तक जा सकती है. यानी गांवों में भी अब बफरिंग फ्री वीडियो कॉल, ऑनलाइन क्लास, और रिमोट वर्क करना आसान हो जाएगा।

Back to top button