उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

सोनभद्र खदान धंसने की घटना: मलबे में फंसे 15 मजदूर, 26 घंटे से जारी है जिंदगी की जंग

सोनभद्र खदान धंसने की घटना: मलबे में फंसे 15 मजदूर, 26 घंटे से जारी है जिंदगी की जंग

सोनभद्र खदान धंसने की घटना: मलबे में फंसे 15 मजदूर, 26 घंटे से जारी है जिंदगी की जंग। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र खनन क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के बाद लगातार 26 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 50% काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी चुनौतियां बनी हुई हैं. 4050 टन का भारी पत्थर दुर्घटना के समय नीचे गिर गया, जिसके कारण रेस्क्यू कार्य अत्यंत जटिल हो गया है. टीम का कहना है कि पत्थर हटने के बाद ही फंसे लोगों को बाहर निकालना संभव होगा।

सोनभद्र खदान धंसने की घटना: मलबे में फंसे 15 मजदूर, 26 घंटे से जारी है जिंदगी की जंग

घटनास्थल पर 1012 गाड़ियां और भारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं. परिजन भी मौके पर मौजूद हैं और अपने प्रियजनों की सलामती की उम्मीद में लगातार रोते-बिलखते दिख रहे हैं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा खनन क्षेत्र में ब्लास्ट के बाद अचानक पहाड़ी धंसने से हुआ था. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई अधिकारी पहुंचे थे. हालांकि इस हादसे में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों का कहना है कि जब तक विशाल पत्थर पूरी तरह नहीं हट जाता, तब तक स्थिति को लेकर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती. रेस्क्यू टीम पूरी क्षमता से जुटी हुई है और जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले को लेकर 3 पर मुकदमा हुआ है.

26 घंटे से रेस्क्यू जारी

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा उस दौरान हुआ जब ब्लास्ट किया गया और पहाड़ी का हिस्सा धस गया था. करीब 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पिछले 26 घंटे से रेस्क्यू जारी है. रेस्क्यू कर्मचारी ने कहा कि 50 फीसदी काम पूरा हो गया है, जबकि रेस्क्यू के दौरान एक बड़ा पत्थर आ जाने की वजह से चुनौतियां बढ़ गई हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों के परिजन भी मौजूद हैं.

Back to top button