
Sona ki Kimat: सराफा बाजार में आज सोना-चांदी के दाम । दो सप्ताह से लगातार तेजी पर सवार सराफा बाजार में सोमवार को नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत नरमी के साथ हुई। सोना और चांदी में तेजी थम गई। असल में ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकने और विदेशी बाजार सीमित उत्तार-चढ़ाव के बीच रहने से घरेलू बाजारों में छोटे निवेशकों की मुनाफावसूली की बिकवाली देखी गई।
इससे सोना कैडबरी 150 रुपये घटकर 62250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी आंशिक घटकर 73200 रुपये प्रति किलो रह गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि फेस्टिवल सीजन में सोना-चांदी की खरीदारी इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहने की उम्मीद है। इसके चलते इनकी कीमतों में ज्यादा मंदी के आसार कम नजर आ रहे हैं। कामेक्स सोना ऊपर में 1981 तथा नीचे में 1961 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.35 व नीचे में 22.66 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 62250 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62300 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 57065 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 62400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73200 रुपये, चांदी टंच 73400 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73600 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 73250 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना स्टैंडर्ड 62400 रुपये तथा सोना रवा 62300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73400 रुपये तथा चांदी टंच 73300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 62350 रुपये तथा सोना रवा 62300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73800 रुपये तथा चांदी टंच 73900 रुपये प्रति किलो बोली गई।