Som Distilleries & Breweries Ltd शराब कम्पनी सोम डिस्टरली में बाल मजदूरों के मिलने से नाराज cm मोहन यादव कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Som Distilleries & Breweries Ltd शराब कम्पनी में बाल मजदूरों के मिलने से नाराज cm मोहन यादव कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Som Distilleries & Breweries Ltd सोम डिस्टलरी में बच्चों से प्रबंधन द्वारा शराब की भरवाने का काम कराए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई।
सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यह मामला बेहद गंभीर है। श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उनके निर्देश पर प्राथमिक रूप से गंभीर लापरवाही एवं पर्यवेक्षण में शिथिलता मानते हुए प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कन्हैया लाल अतुलकर, आबकारी उप निरीक्षक प्रीति उइके, शेफाली शर्मा औ मुकेश श्रीवास्तव आबकारी को निलंबित किया गया है।
शराब फैक्ट्री में रेस्क्यू किए गए बच्चों को प्रशासन और शराब कंपनी के मालिक ने मिलकर गायब करा दिया है। यह आरोप बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने लगाया है। शनिवार देर रात दिए बयान में कानूनगो ने कहा कि बच्चों को साढ़े तीन बजे रेस्क्यू किया गया और पुलिस को फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया, लेकिन साढ़े सात बजे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।