लघु उद्योग भारती ने श्रमिकों का सम्मान कर मनाया विश्वकर्मा पूजन महोत्सव

लघु उद्योग भारती ने श्रमिकों का सम्मान कर मनाया विश्वकर्मा पूजन महोत्स
कटनी-सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के बीच कार्य करने वाला एकमात्र राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती के छह मुख्य कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों एवं उद्यमियों के बीच समरसता का भाव और उद्यम के लिए श्रमिको की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और श्रमिकों से ही उद्यमियों की पहचान है।
लघु उद्योग भारती जिला कटनी की महिला इकाई एवं शहर-मंडी इकाई के सयुक्त तत्वाधान में भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन का आयोजन इकाई उपाध्यक्ष नवीन आकांक्षा केसरी जी के प्रतिष्ठान नीलम अंब्रेला में आयोजित किया गया। विश्वकर्मा पूजन के मुख्य कार्यक्रम में नीलम अंब्रेला,पार्श्वनाथ क्रिएशन,के दी कलेक्शन, प्रिंस सलवार सूट में कार्यरत महिलाओं एवं पुरुष श्रमिक को उपहार देकर सम्मान किया गया तथा उनके साथ सहभोज किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्रीमान अरुण सोनी जी के उद्बोधन में किसी भी उद्योग में श्रमिकों की किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका होती है एवं कार्य कुशलता पर सभी को उद्बोधित किया गया। कार्यक्रम में संभागी महिला कार्यविभाग मंत्री प्रिया सोनी जी, महिला इकाई अध्यक्ष नीति ठाकुर,सचिव श्वेता सिंघई, कोषाध्यक्ष रश्मि जैन, आकांक्षा केसरी, पूजा सोनी बरखा बजाज, काजल सोंधिया, रेनू गट्टानी, शालिनी बजाज, हर्षिका विश्वकर्मा पुरुष उद्यमी रामहित सोनी जी, ठाकुरदास रंगलानी जी,शहर मंडी इकाई अध्यक्ष अमित सिंघई ,सचिव निलेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पंजाबी, संजय कोदवानी, राहुल जैन सत्यम जैन, ईशान जैन, अंकित गोयल, अनिल लक्षवानी ,कृष्ण खंडेलवाल एवं अन्य उद्यमी सदस्य ,महिला एवं पुरुष श्रमिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।







