singer arijit singh मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के फैन के लिए परेशान करने वाली खबर, अब प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे अरिजीत

singer arijit singh मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के फैन के लिए खबर परेशान करने वाली है अरजीत ने संगीत जगत को चौंकाने वाला ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह अब प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बना रहे हैं और आगे कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। नए साल के मौके पर अपने मैसेज में अरिजीत ने श्रोताओं को सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद दिया और अपने इस फैसले की जानकारी दी है।
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने सालों तक श्रोताओं के रूप में आपने जो प्यार दिया, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। अब मैंने फैसला किया है कि मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं यहीं इस सफर को विराम दे रहा हूं। यह मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत यात्रा रही है।”
वहीं एक्स पर इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, “भगवान मेरे प्रति बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और आगे चलकर एक छोटे से कलाकार के तौर पर और सीखना चाहता हूं और अपने दम पर ज्यादा काम करना चाहता हूं। एक बार फिर आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मेरे कुछ पुराने कमिटमेंट अभी बाकी हैं, जिन्हें मैं पूरा करूंगा, इसलिए इस साल आप मेरी कुछ रिलीज़ जरूर देख सकते हैं। साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं संगीत बनाना बंद नहीं कर रहा हूं।”








