सिंधु नौजवान मंडल के वार्षिक चुनाव संपन्न पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

सिंधु नौजवान मंडल के वार्षिक चुनाव संपन्न पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषि
कटनी-सिंधी समाज की अग्रणी संस्था सिंधु नौजवान मंडल के चुनाव सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में पिछले सप्ताह संपन्न हुए जिसमें संजय जीवनानी विजयी हूऐ। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी चुनाव अधिकारी के रूप में सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष श्री राजकुमार नानकानी,श्री अशोक पृथ्यानी,डा.राजकुमार नागवानी, श्री त्रिलोकचंद भोजवानी की मौजूदगी में प्रारंभ हुई.बैठक के दौरान पुर्व पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम पिछले कार्यकाल मे सम्पन्न हुए कार्यों की जानकारी दी इसके पश्चात आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया पूर्व अध्यक्ष सुरेश चावला ने उनके कार्यकाल में किए गए भरपूर सहयोग के लिए सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों व समाज का आभार प्रकट कर समाज से उम्मीद जताई कि आगे भी मंडल परिवार को समाज व मंडल सदस्यों का समर्थन सहयोग मिलता रहेगा तत्पश्चात उन्होंने अपनी कार्यकारिणी को भंग कर वर्ष 2025-26 हेतु नवीन चुनाव कराने की घोषणा की जिसके बाद आगामी वर्ष हेतु समाज जनों की उपस्थिति में नवीन चुनाव कराए गए जिसमें 3 लोगों ने नामांकन भरा जिसमें एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया इसके पश्चात शेष दो प्रत्याशियों के मध्य मतदान हुआ जिसमें संजय जीवनानी अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी घोषित हुए निर्वाचित होने के पश्चात श्री जीवनानी ने मंडल के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया..
पदाधिकारी,संरक्षक मंडल व कार्यकारिणी घोषित
सिंधु नौजवान मंडल के अध्यक्ष पद की चुनावी प्रक्रिया के पश्चात श्री जीवनानी ने संस्था के संरक्षक सदस्यों,पदाधिकारीयों, कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की संरक्षक सदस्यों में सर्वश्री विजय रोहरा,मनोहर गलानी,कन्हैयालाल सागर,नंदलाल बसरानी,जयकुमार रामसिघानी,अशोक चेलानी,अमर पुरूस्वानी, ईश्वर वाधवानी,राजकुमार जीवनानी, सुनील हसीजा,रवि पृथ्यानी,सुरेश चावला पदाधिकारीयों में व.उपाध्यक्ष राजकुमार पोहानी,क.उपाध्यक्ष संजय नैनवानी,सचिव सुनील पृथ्यानी,सह.सचिव सुशील बसरानी,कोषाध्यक्ष पंकज रामसिंधानी,आडिटर रवि टोपनानी को जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यकारिणी सदस्यों में मनीष जीवनानी,राकेश चांदवानी,राजेश रोहरा, श्रीचन्द तनवानी,नारायण दास पंजवानी, नारायण पैसवानी,प्रभात गलानी,लल्लू ओबरानी, गुलाब आहूजा,घनश्याम मोहनानी,रामचंद तखतानी,विजय हिन्दूजा,विनय जादवानी,सुरेश बसरानी,विजय मूलचन्दानी,मोहनलाल हिरानी,परसु रतनानी,सुरेश भाटिया,चन्दू जीवनानी,सुभाष गलानी,सतराम सुन्दरानी,दीपक मागवानी,अमर जादवानी,अशोक आहूजा,दीपक भठिजा नियुक्त किए गए।