सिंधी कवि सम्मेलन रविवार 21 सितम्बर को प्रदेश के प्रसिद सिंधी कवि आयेंगे

कटनी। सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा एवं झूलेलाल सेवा समिति गुरुनानक वार्ड के सहयोग से आगामी रविवार सायकाल 7 बजे से मुहूर्त गार्डन धर्मलोक हास्पीटल के पास आदर्श कालोनी में विकसित भारत भव्य सिंधी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
उक्त सिंधी काव्य पाठ मैं प्रदेश के प्रसिद्ध सिंधी कवि तथा कवित्रियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें रश्मि रामानी इंदौर, कन्हैया मोटवानी भोपाल,नमोश तलरेजा इंदौर, मुस्कान बचानी बिलासपुर,चित्रा चेलानी भोपाल ,विनिता मोटलानी इंदौर एवं अशोक झमनानी नर्मदापुरम,को आमंत्रित किया गया है ।
तथा इस सिंधी कवि सम्मेलन के खास मेहमान के रूप में जबलपुर केंट के लोकप्रिय विधायक श्री अशोक रोहाणी जी व मुडवारा कटनी के विधायक संदीप जायसवाल रहेंगे।
कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, के अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष नानकराम खूबचंदानी ,सचिव सुनिल हसिजा अमर चेतवानी,नेवंदराम ख़ूबचंदानी, सुरेश गांधी आदि जनों ने इस भव्य सिंधी कवि सम्मेलन मैं उपस्थिति की अपील की है।