विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक 20 को

कटनी(यशभारत.काम)। आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिविल लाइन के सभागार में एक आवश्यक बैठक आगामी 20 जुलाई रविवार को आयोजित की गई है। बैठक दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। बैठक में भगवान् विश्वकर्मा के वंशजों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्प, देवज्ञ लोहकार, ताम्रकार, स्वर्णकार, शिल्पकार, काष्ठकार समाज के सदस्यों से विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्य बनने हेतु सदस्यों से सदस्यता फार्म भरवाया जाएगा। इसके पश्चात विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट कमेटी का सदस्य मनोनीत किया जायेगा। श्री विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यता फार्म मंदिर सभागार भवन में उपलब्ध रहेगें। इसके अलावा आगामी 17 सितम्बर को होने वाले श्री विश्वकर्मा पूजन के संबंध में विस्तृत चर्चा सभी सदस्यों के साथ की जाएगी। विश्वकर्मा मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने सभी सामाजिक बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।