katniLatestमध्यप्रदेश

Shri Ram कलयुग के 496 वर्ष के वनवास से लौटे प्रभु श्री राम का त्रेतायुग की तरह स्वागत

कलयुग के 496 वर्ष का वनवास से लौटे प्रभु श्री राम का त्रेतायुग की तरह स्वागत

Shri Ram वैसे तो राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था लेकिन इस कलयुग में प्रभु ने 496 वर्ष का वनवास काटा, कभी विवादित स्थल तो कभी टेंट के नीचे रहकर पर होइए वही जो राम रचि राखा.. 496 वर्ष के बाद अपने महल  लौटे प्रभु श्री राम का स्वागत भक्तों ने त्रेतायुग की तरह किया। शाम होते ही दीपक से घर घर रोशन हुए घरों में साज सज्जा के साथ पटाखों की आवाज रात शाम से रात तक जारी थी। कटनी में जगह जगह आयोजनों की श्रंखला चलती रही।

wp 17059352228184638188458522406030

कटनी के ख्यातिप्राप्त स्कूल सायना इनटरनेशल स्कूल में भी बच्चों ने भगवान राम से जुड़े जीवन चरित्र का सुंदर अभिनय किया। स्कूल में भगवान श्री राम की आराधना किगी।

wp 1705935390789595887675820614706
चेयरपर्सन श्रीमती निधी पाठक ने सायना स्कूल में आयोजित समारोह में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की
wp 1705935527228724131580760490948
सायना किड्स के बच्चों ने भगवान श्री राम से जुड़े प्रसंगों के मुताबिक वेशभूषा धारण कर लोगों का मन जीत लिया

 

wp 17059351533407310050695132717893
गोल बज़ार कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा 1100दीप जलाकर कर हनुमान पाठ किया गया

Back to top button