katniLatestमध्यप्रदेश
Shri Ram कलयुग के 496 वर्ष के वनवास से लौटे प्रभु श्री राम का त्रेतायुग की तरह स्वागत
कलयुग के 496 वर्ष का वनवास से लौटे प्रभु श्री राम का त्रेतायुग की तरह स्वागत

Shri Ram वैसे तो राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था लेकिन इस कलयुग में प्रभु ने 496 वर्ष का वनवास काटा, कभी विवादित स्थल तो कभी टेंट के नीचे रहकर पर होइए वही जो राम रचि राखा.. 496 वर्ष के बाद अपने महल लौटे प्रभु श्री राम का स्वागत भक्तों ने त्रेतायुग की तरह किया। शाम होते ही दीपक से घर घर रोशन हुए घरों में साज सज्जा के साथ पटाखों की आवाज रात शाम से रात तक जारी थी। कटनी में जगह जगह आयोजनों की श्रंखला चलती रही।
कटनी के ख्यातिप्राप्त स्कूल सायना इनटरनेशल स्कूल में भी बच्चों ने भगवान राम से जुड़े जीवन चरित्र का सुंदर अभिनय किया। स्कूल में भगवान श्री राम की आराधना किगी।


