katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी जिले भर में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, तैयारियां अंतिम दौर में

जिले भर में धूमधाम से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, तैयारियां अंतिम दौर में

कटनी। जिले भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। शहर सहित जिले के प्रसिद्ध मंदिरों को व्यवस्थापकों द्वारा सजाए जाने का दौर आज रविवार को भी जारी रहा। वहीं कृष्ण जन्माष्टमी से पहले श्रद्धालु बाजार में जरूरत की सामग्री की खरीददारी में लगे रहे। शहर के प्रमुख मंदिरों में गोविंद देव मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां की गईं हैं।

IMG 20240825 WA0057

जिले के प्रमुख कृष्ण मंदिर बांधा मंदिर में भी श्रीजन्माष्टमी मनाए जाने की तैयारी की गईं हैं। शहर के मुख्य मंदिर सत्य नारायण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर झांकियां तैयार करने का कार्य अंतिम दौर में है।

janmashtmi katni yashbharat.com

इसी तरह शहर के गोविंद देव मंदिर में आज रविवार को दिन भर तैयारियों का दौर जारी रहा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोविंद देव मंदिर में गोविंद देव जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

janmashtmi katni yashbharat.com

इसी तरह उपनगरीय क्षेत्र स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में तैयारियां अंमित दौर में हैं। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह के श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने तैयारी की जा रही है।

IMG 20240825 WA0051

बांधा सुनाई देगी मुरली की नाद

बांधा इमलाज राधा कृष्ण मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। करीब 90 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण किया गया था। जनश्रुतियों के मुताबिक मंदिर के निर्माण के दो वर्ष बाद सात दिनों तक जिले में लगातार बारिश का दौर चला था और उस दौरान कान्हा की मुरली की नाद लोगों को तीन दिन तक सुनने को मिली थी। तभी से चमत्कारिक मंदिर क्षेत्र को लोग लघु वृंदावन के नाम से पुकारते हैं।

बाजार में रही पर्व की चहल-पहल

शहर सहित जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार में भगवान के पोशाक, पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं, मंदिरों में इसके लिए तैयारियां की गईं हैं। मंदिर परिसरों में आकर्षक साजावट की गई। झांकिया तैयार की जा रही है। मंदिर परिसरों को सजाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बाजार में आज रविवार को भी पर्व की चहल-पहल रही। भगवान की पोशाक सहित श्रंगार का सामान खरीदने लोग बाजार में पहुंचे।

Back to top button