उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestअजब गजबराष्ट्रीय

सोनम रघुवंशी से खुला राज का पर्दा, शिलांग पुलिस ने खोली असली कहानी

सोनम रघुवंशी से खुला राज का पर्दा, शिलांग पुलिस ने खोली असली कहानी

सोनम रघुवंशी से खुला राज का पर्दा, शिलांग पुलिस ने खोली असली कहानी। राजा रघुवंशी की हत्या करवाने वाली पत्नी गिरफ्तार हो चुकी है। बेवफा सोनम से जुड़ी एक-एक कर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच शिलांग पुलिस ने इस केस का सबसे बड़ा राज खोला है। एसपी ने बताया कि आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद सोनम सबके सामने आई और खुद के अगवा होने की बात बताई।

सोनम रघुवंशी से खुला राज का पर्दा, शिलांग पुलिस ने खोली असली कहानी

केरल तट पर बड़ा हादसा: कार्गो शिप में धमाका, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे, 4 क्रू लापता

आरोपियों के गिरफ्तार होते ही अचानक बाहर आई सोनम

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा, “एक बार जब टीम वहां पहुंच जाएगी, तो वे उसे गिरफ्तार कर लेंगे और ट्रांजिट रिमांड ले लेंगे। हां, ऐसा लगता है सोनम का एक प्रेमी था। मेघालय पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश में हैं और एक टीम सोनम को उत्तर प्रदेश लेने जा रही है। यह एक तथ्य है कि उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया था, लेकिन यह सब छापे के बाद हुआ। अगर आप इसे तार्किक रूप से देखें, तो इतने दिनों तक वह बाहर नहीं आई थी। लेकिन कल रात जब राज कुशवाह और अन्य पकड़े गए, तो अचानक वह सामने आ गई। यह अपने आप में सब कुछ कहता है।

भाई को फोन कर बताई कहानी

बता दें कि सोनम रविवार-सोमवार की रात 1 बजे के आसपास उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित एक ढाबे पर गई थी। वहां के मालिक से उसने फोन मांगकर अपने घर में गाजीपुर में होने की सूचना दी। हैरानी वाली बात तो यह है कि रात के एक बजे सोनम रघुवंशी इस ढाबे पर अकेले ही पहुंची। उसके साथ और कोई नहीं था। उसने अपने भाई को वीडियो कॉल किया और अपने जिंदा होने की बात बताई।

सोनम ने कहा- हत्यारिन नहीं पीड़ित हूं

वहीं सोनम ने पुलिस के सामने दावा किया है कि वो खुद इस मामले की पीड़ित है। उसने पुलिस को बताया कि वो खुद से गाजीपुर नहीं पहुंची है, उसे अगवा करने वाले वहां छोड़ गए थे। सोनम ने बताया कि अपहरण करने वाले ही उसे गाजीपुर छोड़ गए हैं।

सोनम का आशिक निकला दुकान का नौकर

सोनम ने जिस प्रेमी के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा था, वह उसी की दुकान में एक नौकर था। जानकारी के मुताबिक, सोनम के परिवार का प्लाईवुड का काम था। उसके दुकान में ही राज कुशवाहा काम करता था। दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी राज प्रेमिका सोनम से 5 साल छोटा था।

मदद करने वाले 3 दोस्त गिरफ्तार

राम नगरी में प्रॉपर्टी महंगी हुई, 8 साल बाद सर्किल रेट में 200% की बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी को मारने के लिए राज कुशवाहा के 3 दोस्तों ने भी मदद की थी। राज के ये दोस्त विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी हैं। बताया जा रहा है कि योजना बनाकर राजा-सोनम को हनीमून मनाने के लिए गुवाहाटी भेजा गया। इसके बाद वहां से शिलांग जाने के लिए कहा गया। सूत्रों के मुताबिक सोनम और राज नेपाल भागने की तैयारी में थे।

Back to top button