Sheikh Hasina Death Sentence: फांसी की सजा पर बोलीं पूर्व PM- यूनुस की ट्रिब्यूनल ने बदले की कार्रवाई में फैसला दिया
Sheikh Hasina Death Sentence: फांसी की सजा पर बोलीं पूर्व PM- यूनुस की ट्रिब्यूनल ने बदले की कार्रवाई में फैसला दिया

Sheikh Hasina Death Sentence: फांसी की सजा पर बोलीं पूर्व PM- यूनुस की ट्रिब्यूनल ने बदले की कार्रवाई में फैसला दिया। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद हसीना का बड़ा बयान सामने आया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बदले से प्रेरित कार्रवाई है।
Sheikh Hasina Death Sentence: फांसी की सजा पर बोलीं पूर्व PM- यूनुस की ट्रिब्यूनल ने बदले की कार्रवाई में फैसला दिया
हसीना का कहना है कि यह फैसला मोहम्मद यूनुस द्वारा चुनी गई ट्रिब्यूनल और उनके द्वारा चुने गए लोगों ने सुनाया है, जो राजनीतिक बदले का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ट्रायल निष्पक्ष नहीं था और “पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से मुझे निशाना बनाने के लिए किया गया है।
बांग्लादेश की इंटरनेशल ट्रिब्यूनल कोर्ट (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने हसीना को जुलाई विद्रोह का दोषी माना है. जुलाई 2024 में बांग्लादेश के छात्रों ने ढाका में शेख हसीना के खिलाफ विद्रोह किया था और इस विद्रोह को दबाने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की थी. गोलीबारी की इस घटना में 1400 लोगों की मौत हो गई थी।
अल मामून और वकार-उज जमान की नियुक्ति शेख हसीना ने ही की थी. वकार उज जमान को तो हसीना का रिश्तेदार भी माना जाता है, लेकिन दोनों ने समय आने पर शेख हसीना के साथ गद्दारी कर दी. इसकी वजह से अब शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। Sheikh Hasina Death Sentence: फांसी की सजा पर बोलीं पूर्व PM- यूनुस की ट्रिब्यूनल ने बदले की कार्रवाई में फैसला दिया







