
Share Market Big Update For Small Cap Funds, लार्ज कैप फंड्स को पीछे कर निवेशकों की पसंद बन स्मॉल कैप फंड, मिल रहा बड़ा फायदा स्मॉलकैप फंड्स में भर-भर कर निवेश आ रहा है. पिछले कई महीनों से स्मॉलकैप कैटिगरी में इक्विटी कैटिगरी का मैक्सिमम निवेश आ रहा है।
AMFI की तरफ से अगस्त महीने का जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, स्मॉलकैप फंड्स ने फोलियो की संख्या के आधार पर भी लार्जकैप फंड को पीछे छोड़ दिया है।
अगस्त में इक्विटी कैटिगरी में कुल 20245 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इसमें स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में 4265 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया।
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अगस्त महीने के आधार पर इक्विटी कैटिगरी में कुल 403 म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं. इन स्कीम्स के फोलियो की कुल संख्या 10.47 करोड़ है. कुल निवेश 20245 करोड़ रुपए का आया. फोलियो संख्या की बात करें तो स्मॉलकैप स्कीम्स के फोलियो की संख्या 1 करोड़ 38 लाख 46 हजार 150 है. लार्जकैप फोलियो की संख्या 1 करोड़ 30 लाख 4 हजार 992 है.
फ्लेक्सी कैप फंड्स फोलियो की संख्या 1.30 करोड़
फ्लेक्सी कैप फंड्स कैटिगरी में फोलियो की संख्या 1.30 करोड़, मिडकैप कैटिगरी में 1.16 करोड़, सेक्टोरल फंड्स कैटिगरी में 1.39 करोड़, ELSS कैटिगरी में 1.53 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप कैटिगरी में 82 लाख, मल्टीकैप कैटिगरी में 46.66 लाख, वैल्यु और फोकस्ड फंड कैटिगरी में 52-52 लाख फोलियो हैं.
Small Cap Funds में फिर दबाकर आया पैसा
अगस्त में इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा इन्फ्लो सेक्टोरल फंड्स में 4805 करोड़ रुपए का आया. इसके बादा स्मॉलकैप फंड्स में 4265 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 2512 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप में 2113 करोड़ रुपए, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2192 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्जकैप फंड्स कैटिगर से एकबार फिर 349 करोड़ रुपए की निकासी की गई.