
Share Hike: शेयर बाजार में देसी ताकत का धमाका, 4 घंटे में 3 लाख करोड़ की तेजी। गुरुवार को मार्केट में हुई भयंकर बिकवाली को बाद शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 800 अंकों की रैली के साथ कारोबार कर रहा है. खबर लिखे जाने तक निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
Share Hike: शेयर बाजार में देसी ताकत का धमाका, 4 घंटे में 3 लाख करोड़ की तेजी
घेरलू शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली के बाद मार्केट ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को मार्केट थोड़ा दबाव में जरूर खुला. लेकिन कुछ ही देर में उसने अपनी चाल बदल ली।
बीते कारोबार के दिन भारतीय निवेशकों की खरीदारी ने मार्केट के सेंटीमेंट को बदला और सेंसेक्स ने उछाल मारते हुए 81,000 हजार का आंकड़ा पार कर लिया और वह करीब 900 अंकों की तेजी के साथ 11 बजे के करीब 81,905.17 पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद कुछ दबाव देखा गया. मार्केट नीचे आया।
फिलहाल अभी खबर लिखे जाने तक बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 851 प्वाइंट की तेजी के साथ 81,803.33 पर कारोबार कर रहा है. इस बीच निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में तेजी के साथ ही सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों में रैली देखने को मिल रही है. इटरनेट, ITC के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फॉर्मा सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है।