katniमध्यप्रदेश

भव्य दुर्गा पंडालों में विराजित हुईं शक्ति स्वरूपा मां जगत जननी, आज से रतजगा करेंगी शहर की सड़के, उमड़ेगा आस्था का सैलाब

भव्य दुर्गा पंडालों में विराजित हुईं शक्ति स्वरूपा मां जगत जननी, आज से रतजगा करेंगी शहर की सड़के, उमड़ेगा आस्था का सैला

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शारदीय नवरात्र के दौरान शहर की सड़कों पर आज से धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण हलचल और रतजगा की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें माता के भक्त देर रात तक जागरण करेंगे, पूजा-अर्चना करेंगे और उत्सव मनाएंगे। शहर में भव्य पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं तथा पूरा शहर माता की भक्ति में डूब गया है। आज सोमवार को दिन के हिसाब से शारदीय नवरात्र पर्व की अष्टमी को पट खुलने के साथ ही जहां एक ओर माता को जल चढ़ाने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा तो वहीं आज शाम से मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ेगा। हर बार की तरह इस बार भी शहर में दुर्गा पूजा को लेकर उल्लास का माहौल है। शहर में जगह-जगह भव्य पंडालों सहित रंग बिरंगी रोशन की सजावट और मेले लगे रहे, हर ओर लाउडस्पीकर पर मां की भजनों की मधुर गूंज ने वातावरण को भक्ति के रंग से सराबोर कर दिया है। परंपरा के अनुसार सप्तमी और अष्टमी को प्रतिमाओं के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाते है। इसी दिन से पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही दुर्गोत्सव का भव्य मेला शुरू हो जाता है । जिसकी उमंग अष्टमी और नवमी की रात्रि से लेकर विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन के दिन तक देखने को मिलती है। जिसे देखने आसपास के गांवों से लोग निकल कर पूजा पंडालों तक पहुंचते हैं। जिला मुख्यालय में भव्य पूजा पंडाल अपनी छटा बिखेरने लगे हैं। पुराना कन्या महाविघालय परिसर, केसीएस स्कूल, सुभाष चौक, सराफा बाजार, झंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक, सब्जी मंडी, बरही रोड, एनकेजे, माधवनगर सहित शहर के कई स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल बनाये गए हैं जो श्रद्धालुओं के आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।
पुलिस व प्रशासन की रही कड़ी नजर
दुर्गोत्सव को शांति पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विभिन्न पूजा स्थानों के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों की भी प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों के लिए कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने जिले के थानों के थाना प्रभरियों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिए हैं।
जालपा मढिया में उमड़ रहे श्रद्धालु
नवरात्र में जालपा वार्ड स्थित शहर की प्रसिद्ध जालपा मढ़िया में पूजा अर्चना को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जालपा मढिया में दूर दराज से श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं। असाध्य बाधाओं के शमन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदू है। ऐसी मान्यता है कि जालपा माता का दर्शन कर लेने मात्र से श्रद्धालुओं के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Back to top button