Latest
स्लीमनाबाद के सलेया फाटक में मामूली विवाद पर दो पक्षों में जानलेवा मारपीट, कई घायल, पुलिस ने की काउंटर कारवाई

कटनी(YASHBHARAT.COM)। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सलेया फाटक मघई माता मंदिर के सामने मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच हुई जानलेवा मारपीट में पुलिस ने काउंटर कारवाई की है और दोनों पक्षों की अलग अलग शिकायत पर मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिओम वासुदेव की शिकायत पर ललित वासूदेव, लवकुश वासूदेव, मलखान वासूदेव व अमर वासूदेव के विरुद्ध तथा ललित वासुदेव की शिकायत पर ताराचंद वासूदेव, भूरा उर्फ लोकेश वासूदेव, विवेक वासूदेव व हरिओम वासूदेव के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।