katniमध्यप्रदेश

जल संरक्षण के लिए बनाए गए तालाब में डूबने से सात वर्षीय मासूम की मौत

जल संरक्षण के लिए बनाए गए तालाब में डूबने से सात वर्षीय मासूम की मौ

कटनी-जिले के केमौर थाना क्षेत्र के लाल नगर निवासी सात वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम चार बजे के आसपास घर से खेलने निकले बालक राज सिंह लालनगर निवासी की जल संरक्षण के लिए बनाए गए तालाब में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई तालाब पानी से लबालब भरा हुआ था जिसमें लगभग छः फुट पानी था जिसे एसीसी अडानी ग्रुप के सुरक्षा टीम की रेस्क्यू टीम के द्वारा रात नौ से दो बजे रात तक तालाब की कंक्रीट गेट वॉल को तोड़ने का प्रयास किया और रात्रि दो बजे तक उनकी मेहनत से तालाब का पानी खाली कर बच्चे के मृत शरीर को निकाला गया उनके साथ नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की टीम भी उनके सहयोग में उपलब्ध थी

Back to top button