katniमध्यप्रदेश

कन्या महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान, स्वच्छता रैली और जागरूकता कार्यक्रम

कन्या महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा अभियान, स्वच्छता रैली और जागरूकता कार्यक्र

कटनी-सेवा पखवाड़ा अभियान: स्वच्छता रैली और जागरूकता कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, सेवा, और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसी तारतम्य में, प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में, महाविद्यालय में आज एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को साकार करना था। स्वच्छता रैली का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के एन.सी.सी कैडैट्स, एन.एस.एस की छात्राएं, विद्यार्थी, शिक्षकगण, और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से होती हुई पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए, जैसे “स्वच्छता अपनाओ, देश को सुंदर बनाओ” और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” । ये नारे स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में प्रभावी रहे। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न संदेशों वाले बैनर और पोस्टर भी प्रदर्शित किए।
रैली के पश्चात, महाविद्यालय परिसर में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अभियान में सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने मिलकर परिसर की साफ-सफाई की। परिसर में बिखरे कचरे को एकत्रित किया गया, और कूड़ेदानों को व्यवस्थित किया गया। इसके अतिरिक्त, परिसर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कक्षाओं, पुस्तकालय, और बगीचों को साफ किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण के महत्व के बारे में भी बताया गया। वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना जैन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास करें। इस अभियान में डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. प्रतिमा सिंह डॉ. सोनिया कश्‍यप, विनीत सोनी, श्री भीम बर्मन, प्रेमलाल कॉवरे, डॉ. संजयकांत भारद्वाज,डॉ. रीना मिश्रा, स्‍मृति दहायत, श्रीमती नम्रता निगम, श्रीमती रिचा दुबे एवं छात्राओं की उपस्थिति रही ।

Back to top button