कॉलेज प्रोफेसर पर छात्रा का गंभीर आरोप, कहा – बार-बार केबिन में बुलाकर की अशोभनीय हरकतें
कॉलेज प्रोफेसर पर छात्रा का गंभीर आरोप, कहा – बार-बार केबिन में बुलाकर की अशोभनीय हरकतें

कॉलेज प्रोफेसर पर छात्रा का गंभीर आरोप, कहा – बार-बार केबिन में बुलाकर की अशोभनीय हरकतेंपंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज, रायपुर के कम्युनिटी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर उनकी ही विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में मौदहापारा थाना पुलिस ने डॉ. सिन्हा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
कॉलेज प्रोफेसर पर छात्रा का गंभीर आरोप, कहा – बार-बार केबिन में बुलाकर की अशोभनीय हरकतें

छात्रा ने सुनाई अपनी दास्तां
छात्रा के अनुसार, डॉ. सिन्हा उसे बार-बार अपने केबिन में बुलाते थे और वहां शारीरिक छेड़छाड़ (बैड टच) करते थे। विरोध करने पर उन्होंने इंटरनल एग्जाम में फेल करने की धमकी भी दी। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि डा. सिन्हा डिजिटल माध्यमों से भी उसे आपत्तिजनक प्रस्ताव देते रहे।
पिछले एक साल से जारी है उत्पीड़न
यह उत्पीड़न पिछले एक साल से जारी था। आरोपी डॉ. आशीष सिन्हा चेक रिपब्लिक में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भाग लेने की तैयारी में हैं और उनकी टिकट भी बुक हो चुकी है।
जनवरी में हो चुकी थी शिकायत
प्रोफेसर डॉ. आशीष सिन्हा पर छात्रा ने जनवरी 2025 में डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) को पूरे घटनाक्रम की लिखित जानकारी दी थी, लेकिन जांच में डॉ. सिन्हा को क्लीन चिट दे दी गई। इस दौरान छात्रा ने विभाग के अन्य स्टाफ से भी मदद मांगी, पर किसी ने सामने आने से इनकार कर दिया।
शिकायत के बाद भी बंद नहीं हुईं प्रोफेसर की हरकतें
इसके बाद छात्रा ने कॉलेज की विशाखा कमेटी में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। जांच में आरोपों को गंभीर मानते हुए डॉ. सिन्हा को एचओडी के पद से हटा दिया गया, लेकिन इसके बाद भी उनकी हरकतें बंद नहीं हुईं। लगातार परेशान होने के बाद युवती ने आखिरकार मौदहापारा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है।