Latest

देखें VIDEO: देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली सौग़ात

देखें VIDEO: देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली सौग़ात

देखें VIDEO: देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली सौग़ात। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से Tesla Model Y की पहली डिलीवरी ली. यह भारत में टेस्ला की पहली कार डिलीवरी है. सरनाईक ने इस कार को अपने पोते के लिए खरीदा है और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की अपनी इच्छा जताई.

मुंबई के ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से पहली टेस्ला कार की डिलीवरी शुक्रवार 5 सितंबर को हुई. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित शोरूम से मॉडल Y की पहली डिलीवरी ली. मुंबई में भारत के पहले ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को हुआ था. कार की डिलीवरी मिलने पर मंत्री प्रताप सरनाईक ने खुद को भाग्यशाली बताया. उनका कहना है कि उन्होंने ये कार अपने पोते के लिए खरीदी है.

उन्होंने कहा, ‘मैं आज भारत में पहली टेस्ला कार खरीदकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं. इसके जरिए से मैं जागरूकता फैलाना चाहता हूं और लोगों को अधिक पर्यावरण-अनुकूल वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं. अगले 10 सालों में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर आने चाहिए. मैंने यह पहली कार अपने पोते के लिए खरीदी है और मैं चाहता हूं कि जो माता-पिता ऐसी कारें खरीद सकते हैं, वे अपने बच्चों को छोड़ने के लिए इनका उपयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी में भी जागरूकता फैल सके.’

दिल्ली में खुल चुका है टेस्ला का एक्सपीरियंस सेंटर

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने 11 अगस्त को दिल्ली में अपना दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करके भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया. राष्ट्रीय राजधानी में यह एक्सपीरियंस सेंटर एयरोसिटी इलाके में वर्ल्डमार्क 3 में है. यह विजिटर्स को भारत में पेश किए गए टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों को देखने का अवसर प्रदान करेगा. बीते दिन एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में टेस्ला इंडिया ने घोषणा की कि मॉडल Y की डिलीवरी जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और पुणे में शुरू होगी. पोस्ट में लिखा है, ‘मॉडल Y की डिलीवरी जल्द शुरू होगी.’

कितनी है टेस्ला के Y मॉडल की कीमत?

कंपनी ने 15 जुलाई को अपनी इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी टेस्ला मॉडल Y के लॉन्च के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कदम रखा. इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है. टेस्ला का मॉडल Y भारतीय बाजार में उपलब्ध एकमात्र मॉडल है. इसके दो वेरिएंट हैं, रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव. पहले वेरिएंट की कीमत 60 लाख रुपए और दूसरे वेरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है. इन दोनों वेरिएंट में से, लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव की रेंज 622 किलोमीटर है और यह 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। देखें VIDEO: देश में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी, मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली सौग़ात

Back to top button