Latest
चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा बढ़ी, आज DRDO ऑफिस में आपात बैठक
चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा बढ़ी, आज DRDO ऑफिस में आपात बैठक

चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा बढ़ी, आज DRDO ऑफिस में आपात बैठक। देश में चल रहे युद्ध जैसे हालात को देखते हुए अब रक्षा संस्थानों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईस्टर्न रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) डॉ. सत्यजीत नायक ने एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 2 बजे चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के ऑफिस में होगी. बैठक में खासतौर पर चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैब्लिशमेंट यानी पी.एक्स.ई की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. यह बैठक पी.एक्स.ई कैंपस के भीतर भी हो सकती है.