
SEBI Alert: निवेशक ट्रेडिंग अकाउंट को अपनी मर्जी से फ्रीज या ब्लॉक सकेंगे। अगर आप भी अपने ट्रेडिंग अकाउंट में किसी सस्पीसियस ट्रांजेक्शन को लेकर चिंता में रहते हैं तो अब आपकी यह परेशानी दूर होने वाली है. जी हां, अब वह दिन दूर नहीं जब आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह अपने ट्रेडिंग अकाउंट को भी ब्लॉक कर पाएंगे. मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने ब्रोकरेज कंपनियों से ऐसा मेकेनिज्म तैयार करने का आदेश दिया है जिससे निवेशक अपनी मर्जी से ट्रेडिंग अकाउंट को फ्रीज या ब्लॉक कर सकें. मौजूदा फीचर्स से निवेशक डीमैट अकाउंट में लेनदेन को फ्रीज कर सकते हैं. लेकिन ऐसी सुविधा ट्रेडिंग अकाउंट के लिए नहीं है.
1 जुलाई से अकाउंट ब्लॉक करने की सुविधा शुरू होगी!
बाजार से जुड़े जानकारों का यह भी कहना है कि डीमैट अकाउंट भले ही यह ऑप्शन मिलता है. लेकिन बहुत कम लोग ही इसका यूज कर पाते हैं. दरअसल, इस बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. निवेशक अपने अकाउंट में जब किसी प्रकार सस्पीसियस एक्टिविटी देखता है तो उसके अकाउंट को फ्रीज / ब्लॉक करने का फीचर अधिकतर ब्रोकर्स के पास नहीं है. सेबी की तरफ से दिये गए आदेश में कहा गया कि 1 अप्रैल तक, ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) ट्रेडिंग अकाउंट को फ्रीज और ब्लॉक करने का फ्रेमवर्क तैयार करें. रेग्युलेटर ने यह भी कहा कि यह पूरा प्रोसेस 1 जुलाई तक चालू हो जाना चाहिए.