सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने: संजय पाठक
विजयराघवगढ़ मंडल में सेवा पखवाड़े की कार्यशाला का हुआ आयोजन

सेवा पखवाड़ा समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने: संजय पाठ
विजयराघवगढ़ मंडल में सेवा पखवाड़े की कार्यशाला का हुआ आयोज
विजयराघवगढ़। विजयराघवगढ़ के भाजपा मंडल कार्यालय में गुरुवार को सेवा पखवाड़े को लेकर आयोजित कार्यशाला में क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी समाज में अंतिम व्यक्ति तक विकास और सेवा पहुँचाने का संकल्प लेकर काम करती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिनों तक ‘सेवा पखवाड़ा’ प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा के हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि सेवा पखवाड़े में होने वाले कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने, यही हमारी सामूहिक संकल्पना है। इस अभियान के दौरान रक्तदान, पौधरोपण, वृहद स्वच्छता अभियान, चिकित्सा परीक्षण शिविर, सांसद खेल महोत्सव सहित अन्य सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बने यही भाजपा की सामूहिक संकल्पना है। कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष शांति यादव,मंडल अध्यक्ष श्रीराम सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी दुबे, जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, मनीष देव मिश्रा, हरिओम बर्मन, अरविन्द बड़गैया सहित भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।