Latest

रोड ना बनने पर आक्रोशित संजय नगर वासियो ने किया नगर निगम का पुतला दहन निकाला अर्थी जुलुस

रोड ना बनने पर संजय नगर वासियो ने किया नगर निगम का पुतला दहन अर्थी जुलुश निकाला

कटनी -माधव नगर क़े संजय नगर ओर एसीसी ओर गौरीशंकर मंदिर तक सालो से रोड ना बनने क़ो लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना क़े आज छठवे दिन स्थानीय लोगो ने नगर निगम प्रशासन का अर्थी जुलुश निकाला ओर पुतला दहन किया इस दौरान काफ़ी संख्या मे लोगो की उपस्थिति रही आपको बता दें की अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन गौरी शंकर मंदिर से एसीसी एवम गौरी शंकर मंदिर से संजय नगर खेर माई रोड न बनने के कारण अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे करण मिश्रा आनंद जी चतुर्वेदी,रवि मिश्रा , आर्दश मिश्रा,संजीव शर्मा सौरभ तिवारी, दुर्गा ठाकुर यश गौतम , अन्नी गुप्ता ,अमर बैरागी देबू जागड़े ,शुभ विश्वकर्मा , क्रिश जांगड़े , ,सचिन सिंह हरीश पाण्डेय जी,आदि मौजूद रहे।

Back to top button