बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का भौकाल: आमिर‑सलमान को पीछे छोड़ा, 7 दिन में ₹170 करोड़ कमाई
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का भौकाल: आमिर‑सलमान को पीछे छोड़ा, 7 दिन में ₹170 करोड़ कमाई

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का भौकाल: आमिर‑सलमान को पीछे छोड़ा, 7 दिन में ₹170 करोड़ कमाई। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा धूम मचा रही है. इस फिल्म की कमाई दुनियाभर में देखने को मिल रही है. भारत में तो फिल्म ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया है. आइये जानते हैं कि रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में कितना कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का भौकाल: आमिर‑सलमान को पीछे छोड़ा, 7 दिन में ₹170 करोड़ कमाई
बॉलीवुड की कम बजट में बनी फिल्म सैयारा बड़ा कमाल करती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सैयारा को रिलीज हुए अब एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं. इस एक हफ्ते में फिल्म ने भारत की ऑडियंस को रुला दिया है. इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म का कलेक्शन ठीक जा रहा है. आइये जानते हैं कि फर्स्ट वीक में सैयारा का कलेक्शन कितना रहा है और आने वाले वक्त में इस फिल्म से और किस-किस कमाल की उम्मीदें की जा सकती हैं।
भारत में सैयारा ने कितने कमाए?
भारत में सैयारा फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे से ही शानदार कमाई की है जो पूरे हफ्तेभर देखने को मिली. पहले दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 26 करोड़ रुपए का रहा. तीसरे दिन यानि रविवार को इस फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की. वीकेंड के बाद जब बारी वीकडेज की आई तो उस दौरान भी फिल्म का अच्छा कलेक्शन जारी रहा. चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ कमाए और 5वें दिन फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ रुपए का रहा.
Serial No.
Day Collection
1
फ्राइडे 21.5 करोड़
2
सैटरडे 26 करोड़
3
सनडे 35.75 करोड़
4
मनडे 24 करोड़
5
ट्यूसडे 25 करोड़
6
वेडनेसडे 21.5 करोड़
7
थर्सडे 18.75 करोड़
Total
7 डेज 172.50 करोड़
फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन 21.5 करोड़ रहा वहीं सातवें दिन यानि गुरुवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ कमाए. मतलब कि इन 7 दिनों में पहली बार फिल्म 20 करोड़ से कम कमाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 172.50 करोड़ रुपए का हो गया है.
कितना रहा सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
वहीं अगर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की बात करें तो भारत के बाहर भी ये फिल्म बढ़िया परफॉर्म करती नजर आ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस लिहाज से फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 210 करोड़ के पास पहुंच गया है।बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का भौकाल: आमिर‑सलमान को पीछे छोड़ा, 7 दिन में ₹170 करोड़ कमाई