सायना स्कूल व सायना किड्स स्कूल ने दद्दा धाम में मनाया बाल दिवस, बाल संत भगवत दास ब्रह्मचारी प्रभु के सानिध्य में हुआ संकीर्तनबच्चे मन के सच्चे – चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठक

सायना स्कूल व सायना किड्स स्कूल ने दद्दा धाम में मनाया बाल दिवस,द्दा जी के नवस्थापित विग्रह की बच्चों ने उतारी प्रथम आरती
बाल संत भगवत दास ब्रह्मचारी प्रभु के सानिध्य में हुआ संकीर्तनबच्चे मन के सच्चे – चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठ
कटनी, सायना इंटरनेशनल स्कूल व सायना किड्स स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आज दद्दाधाम पहुँचकर वहाँ नागर शैली में नवनिर्मित भव्य दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित पूज्य दद्दा जी के विग्रह का प्रथम पूजन कर शास्त्रीय मंत्रोच्चार के बीच आरती उतारी। इस बीच कार्यक्रम में मैनेजमेंट प्रतिनिधि ऋषि अरोरा जी के साथ बाल संत भागवत दास ब्रह्मचारी प्रभु पधारे जिन्होंने बच्चों को गीता के श्लोक व अर्थ समझाए। बाल संत ने कर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कृष्ण नाम संकीर्तन करने की बात कही। आपने कहा कि गीता जीवन दर्शन का मूल ग्रंथ है। कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा ने कहा कि पूज्य दद्दा जी के आदेशानुसार ही सायना स्कूल की स्थापना हुई है। हम उनके आशीर्वाद से बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दे रहे हैं और आज बाल दिवस का शुभारंभ भी पूज्य श्री के पूजन व आशीर्वाद से ही कर रहे हैं। सायना की चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठक जी ने अपने संदेश में बच्चों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और उन्हें बचपन से जो संस्कार मिलते हैं वे उन्हें जीवन भर प्रभावित करते है। आज के दिन बच्चों ने पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद लेकर अपने दिवस को प्रारंभ किया है यह प्रशंसनीय है। नंदू भैया के भजन ग्रुप के साथ गीत-संगीत व नृत्य की धूम मची। वरिष्ठ शिक्षक राजीव तिवारी के निर्देशन में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन हेडमास्टर डाॅ लोकेश दुबे ने किया।







