शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती पर रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जयंती पर रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोज
कटनी- शासकीय कन्या महाविद्यालय, में राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों का स्मरण करते हुए छात्राओं को देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा शक्ति को आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। रैली का मुख्य नारा रहा – “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ”। बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली पूर्व शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर अंहिसा चौक, सुभाष चौक, रानी लक्ष्मी बाई चौक होते हुए फारेस्टर प्ले ग्राउंड तक निकाली गई। इस रैली के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
रैली के समापन पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात द्वारा सभी छात्राओं, प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों, स्ववित्तीय अतिथि विद्वानों एवं महाविद्यालय स्टाफ को आत्मनिर्भर भारत तथा स्वदेशी की शपथ दिलाई गई। इस शपथ के साथ सभी ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देने का दृढ़ संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम न केवल स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को याद करने का माध्यम बना, बल्कि महाविद्यालय की छात्राओं में राष्ट्र निर्माण की भावना को और प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ। इस आयोजन से युवा पीढ़ी में स्वदेश प्रेम और आत्मनिर्भरता की नई ऊर्जा का संचार हुआ।







