FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

RJ महवश ने लंदन को कहा ‘UK का चांदनी चौक’, हींगते में खोया ब्रेसलेट- फैंस ने लिया हंसी-ठहाका

RJ महवश ने लंदन को कहा ‘UK का चांदनी चौक’, हींगते में खोया ब्रेसलेट- फैंस ने लिया हंसी-ठहाका

RJ महवश ने लंदन को कहा ‘UK का चांदनी चौक’, हींगते में खोया ब्रेसलेट- फैंस ने लिया हंसी-ठहाका।

RJ महवश ने लंदन को कहा ‘UK का चांदनी चौक’, हींगते में खोया ब्रेसलेट- फैंस ने लिया हंसी-ठहाका
RJ महवश ने लंदन को कहा ‘UK का चांदनी चौक’, हींगते में खोया ब्रेसलेट- फैंस ने लिया हंसी-ठहाका

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वो लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. यहां से वो अपनी स्टाइलिश फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं. साथ ही लंदन से अपने खराब अनुभव भी शेयर किया हैं।

RJ महवश ने लंदन को कहा ‘UK का चांदनी चौक’, हींगते में खोया ब्रेसलेट- फैंस ने लिया हंसी-ठहाका

बता दें कि आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अब लंदन के खराब अनुभव के कारण यहां जाने से तौबा कर लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है, कि लंदन में जाम और भीड़ से वे तंग आ गई हैं. ऊपर से वहां चोरी की घटनाएं भी होती हैं. आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है।

शेयर किए गए इस वीडियो में लंदन की सडकों पर जाम देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजे महवश (RJ Mahvash) ने कैप्शन में लिखा- ‘ये लंदन है भाई. ट्रैफिक जाम, भीड़, चोरी तो इतनी के कोई घड़ी, बैग, कंगन, नहीं पहन रहा और आज कल चाकू भी मार जा रहे हैं, चोरी के साथ-साथ. काम ना हो तो मैं इस जगह कभी वापस ना आऊं.।

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र से जुड़ रहा है महवश का नाम

बता दें कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ तलाक के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा है. डेटिंग की खबरों पर कभी भी दोनों ने कुछ नहीं कहा है. लेकिन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा रहा है।

 

 

Back to top button