Latest

Katni Flood: अस्थाई राहत शिविरों में प्रदान किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

Katni Flood: अस्थाई राहत शिविरों में प्रदान किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

कटनी  अपर कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर ढीमारखेड़ा अंतर्गत संचालित किये जा रहे अस्थाई राहत शिविरों तथा राहत शिविरों के बाहर ग्रामीण जनों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने हेतु तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।

            अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार महाविद्यालय ढीमरखेडा एवं  माध्यमिक शाला ढीमरखेड़ा मे श्रीमती देवकी सोनवानी की डयूटी लगाई गई है। जबकि माध्यमिक शाला सुनारखेडा, पशु औषधालय सिलौड़ी व माध्यमिक शाला पिपरिया शुक्ल में श्री बृजेश विश्वकर्मा की डयूटी लगाई गई हे। इसी तरह चौरसिया मंगल भवन उमरियापान, प्राथमिक शाला बनहरी एवं ग्राम पंचायत घुघरी मे ओम प्रकाश साहू की डयूटी लगाई जाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आवंटित राहत शिविरों मे उपस्थित रहकर पके हुए भोजन तथा अस्थाई रसोई की नियमानुसार जांच कर विस्थातितों को सुरक्षित भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Back to top button