
मरने से पहले रिकॉर्ड किया अपना दर्द… महिला ने बताई अपनी आखिरी कहानी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वीडियो के जरिए अपने दुख को बयां किया है. महिला ने वीडियो में कहा कि मेरे पति और उनके जीजा मुझे मानसिक रुप से प्रताड़ित करते हैं और मेरे पति के जीजा वकील हैं, जो पति की शादी कहीं और करवाना चाहता है।
मरने से पहले रिकॉर्ड किया अपना दर्द… महिला ने बताई अपनी आखिरी कहानी।
वीडियो में महिला ने रोते हुए कहा कि दोनों को लोगों को छोड़ा ना जाए. वीडियो में उसने फांसी लगाने की बात कही है. वहीं इस वीडियो को वायरल कर दिया गया है. महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो वायरल कर सुसाइड करने की धमकी दी है. वहीं पुलिस के मुताबिक, महिला नें पंखें से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है.
लखनऊ से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीड़ित महिला सौम्या कश्यप अपना दुख बता रही है और अपनी जीवन लीला खत्म करने की बात कह रही है. महिला ने कहा कि उसके साथ मारपीट की जाती है और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता है. महिला प्रताड़ित करने का आरोप अपने पति अनुराग सिंह, उसके जीजा और जीजा के भाई पर लगाया है. वीडियो के जरिए मदद की भी अपील की है
प्रेस-प्रसंग में की थी शादी
आरक्षी अनुराग सिंह पत्नी के साथ किराए के घर में रहते थे. वायरल वीडियो में पत्नी सौम्या कश्यप को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी शादी प्रेम प्रसंग में मंदिर में हुई थी. सिपाही की पत्नी ने वीडियो वायरल कर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. सिपाही अनुराग बीकेटी थाना में ईगल मोबाइल पर तैनात है.
‘मैं मरने जा रही हूं’
वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करके सिपाही की पत्नी ने कहा आज मैं मर रही हूं. मेरे पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं. इसका जीजा संजय पुलिस में है, उसका एक भाई जिसका नाम रंजीत है वो वकील है. पीड़िता ने कहा कि पति के जीजा का भाई कहता है कि इसको मार दो, हम लोग तुमको बचा लेगे. ये लोग बहुत टॉर्चर करते है, मेरी एक प्रार्थना है इन लोगों को छोड़ा न जाए. इन लोगों के पास पैसा है, कुछ भी कर सकते हैं. इतना टॉर्चर किया मजबूर कर दिया मरने पर, आज मैं मर रही हूं तो इन लोगों की वजह से मर रही हूं.
मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स
वहीं मौके पर बीकेटी पुलिस फोर्स मौजूद है. मामले की जानकारी, मृतक महिला के परिजनों को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद परिजन मैनपुरी से रवाना हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि तहरीर प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.