Train Cancelled: यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर: कई प्रमुख ट्रेनें 30 जुलाई तक रद्द
Train Cancelled: यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर: कई प्रमुख ट्रेनें 30 जुलाई तक रद्द

Train Cancelled: यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर: कई प्रमुख ट्रेनें 30 जुलाई तक रद्द। अगर आप आने वाले दिनों में उज्जैन, चित्तौड़गढ़, रतलाम या उदयपुर की यात्रा ट्रेन से करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने ढोढर-कचनारा-दलौदा खंड पर मेजर ब्लॉक लिया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर। अगर आप आने वाले दिनों में उज्जैन, चित्तौड़गढ़, रतलाम या उदयपुर की यात्रा ट्रेन से करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने ढोढर-कचनारा-दलौदा खंड पर मेजर ब्लॉक लिया है।
इस कारण 30 जुलाई 2025 तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसका सीधा असर मंदसौर, नीमच और रतलाम से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।
मेजर ब्लॉक के चलते इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
रेलवे द्वारा लिए गए मेजर ब्लॉक के चलते मंदसौर स्टेशन पर दिन के समय ट्रेन आवागमन लगभग बंद रहेगा। विशेष रूप से रतलाम और नीमच की ओर जाने वाले यात्रियों को लंबे समय तक ट्रेनें नहीं मिलेंगी, जिससे लोगों को काफी असुविधा हो सकती है।
ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी रद्द
उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू (69231/32): अब यह ट्रेन उज्जैन से रतलाम तक ही चलेगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच सेवा निरस्त।
यमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर (19817/18): यह ट्रेन अब केवल नीमच से आगरा के बीच चलेगी। नीमच से रतलाम के बीच बंद।
रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (19326/27): यह ट्रेन उदयपुर से नीमच तक ही चलेगी। रतलाम से नीमच तक रद्द।
मंदसौर से ट्रेन पकड़ने वालों को ये रहेंगी सुविधाएं
मंदसौर स्टेशन से दिन में अधिकांश ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। यात्रियों को सीमित समयों में ही कुछ ट्रेनें मिलेंगी-
रतलाम की ओर जाने के लिए
सुबह 7:15 बजे भीलवाड़ा-रतलाम डेमू
सुबह 8:45 बजे भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस
इसके बाद सीधे शाम 4:15 बजे चित्तौड़-रतलाम डेमू
नीमच की ओर जाने के लिए
सुबह 7:45 बजे इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस
सुबह 8:30 बजे काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस
सुबह 11:30 बजे रतलाम-चित्तौड़ डेमू
सुबह 11:35 बजे कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस
फिर सीधे रात 8:00 बजे रतलाम-भीलवाड़ा डेमू Train Cancelled: यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर: कई प्रमुख ट्रेनें 30 जुलाई तक रद्द