FEATUREDLatestराष्ट्रीयव्यापार

RBI Repo Rate: रेपो रेट 6.5% पर स्थिर, ब्याज दरों में नहीं होगा कोई बदलाव

RBI Repo Rate: रेपो रेट 6.5% पर स्थिर, ब्याज दरों में नहीं होगा कोई बदलाव  रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा का शुक्रवार को एलान कर दिया गया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस तरह RBI ने अपनी पिछली पांच मौद्रिक नीति समीक्षा बैठकों से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट में आखिरी बदलाव फरवरी 2023 में किया गया था। उस समय रेपो रेट बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था।

आचार संहिता के चलते अटकी थी वृद्धि

बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के समय वित्त विभाग का महंगाई भत्ता बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव अनुमति के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से चुनाव आयोग को भेजा था। तब आयोग ने मतदान को देखते हुए इस पर सहमति नहीं दी थी। मतदान होने के बाद विभाग ने फिर प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा था, लेकिन उसे आगे नहीं भेजा गया। अब इस प्रस्ताव पर निर्णय नई सरकार द्वारा लिया जाएगा।

Back to top button