Raksha Bandhan Water Proof Lifafa: राखी भेजना हुआ आसान, डाक विभाग ने लॉन्च किया खास ₹10 वाला वॉटरप्रूफ लिफाफा
Raksha Bandhan Water Proof Lifafa: राखी भेजना हुआ आसान, डाक विभाग ने लॉन्च किया खास ₹10 वाला वॉटरप्रूफ लिफाफा
Raksha Bandhan Water Proof Lifafa: राखी भेजना हुआ आसान, डाक विभाग ने लॉन्च किया खास ₹10 वाला वॉटरप्रूफ लिफाफा। आगामी 9 अगस्त को रक्षा बंधन है ऐसे में डाक विभाग ने एक अनोखी पहल की है। राखी वर्षा के पानी से खराब न हो जाए इसके लिए डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफों का प्रबंध किया है। इन लिफाफों की कीमत महज दस रुपए होगी। प्रतागपढ़ के प्रधान डाकघर में 10 हजार वाटरप्रुफ लिफाफा आ चुका है। उप डाकघरों में भी इसकी उपलब्धता होगी।
Raksha Bandhan Water Proof Lifafa: राखी भेजना हुआ आसान, डाक विभाग ने लॉन्च किया खास ₹10 वाला वॉटरप्रूफ लिफाफा

मानसून के महीने में रक्षाबंधन के अवसर पर डाक द्वारा बहनों को भेजी जाने वाली राखी वर्षा के पानी से खराब न हो इसके लिए डाक विभाग द्वारा अच्छी पहल शुरू की गई है। डाक विभाग द्वारा वाटरप्रूफ लिफाफे मंगवाए गए हैं। इन लिफाफे में केवल बहने अपने भाइयों के लिए प्रेम का धागा भेज सकती है। प्रधान डाकघर में लिफाफे का स्टॉक आ गया है। जल्द ही उप डाकघरों में भी भेजा जाएगा।
9 अगस्त को है रक्षाबंधन
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों व भाइयों का उत्साह रहता है। रक्षा सूत्र कलाई पर सजाने के लिए बहनें भाई के घर पहुंचती है। परदेश में रहने वाली बहनें भाई अपने भाई राखी डाक के जरिए भेजती हैं। समय से ही वह राखी की खरीदकर उसे सुरक्षित कर भाई के पते पर पोस्ट करती हैं। रक्षाबंधन का पर्व इस बार नौ अगस्त को है। इसके दृष्टिगत डाक विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।