राजस्थान नवयुवक मंडल महालक्ष्मी मंदिर के हॉल में संपन्न

राजस्थान नवयुवक मंडल महालक्ष्मी मंदिर के हॉल में संपन् हुई बैठक की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संचालन मंडल के अध्यक्ष रौनक खंडेलवाल ने की तथा प्रस्तावना मंडल सचिव साकेत सोमानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिव्यांश शर्मा , उपाद्यक्ष राहुल बजाज, सह सचिव राम अग्रवाल, सारंग बजाज सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से दिवाली मिलन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तय की गई तथा मंडल को और अधिक सक्रिय, अनुशासित एवं समाजोपयोगी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि मंडल की गतिविधियाँ सामाजिक समरसता, युवा सशक्तिकरण और पारस्परिक सहयोग की दिशा में निरंतर जारी रहेंगी।
अंत में यश चमड़िया जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मंडल की शक्ति इसके सक्रिय और समर्पित सदस्य हैं, जिनके सहयोग से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से अभिनंदन शर्मा , कृष्णा गौर, निकेत खंडेलवाल, प्रतीक बजाज, आनंद सिंघानिया , आयुष सरावगी ,रौनक हरलालका, विजय सिंघानिया, आयुष खंडेलवाल, आदित्य अग्रवाल , अनंत बगड़िया, शशांक बजाज, मयंक खंडेलवाल ,सौमित चौधरी, हितेश जैन , अंकित खंडेलवाल, विचित्र सरावगी, अनुराग बगड़िया, यश सरावगी ,प्रियांशु सरावगी, रजनीकांत बजाज, हरीश पंचारिया, अखिल सरावगी, तनय बजाज ,सौरभ अग्रवाल , हर्षवर्धन बजाज, मयंक गोलछा, अंशुम खंडेलवाल , अभिनंदन सरावगी, नितेश बजाज , शैंकी अग्रवाल, कृष्णा खंडेलवाल , जय स्वामी , भूपेश अग्रवाल जितेश अग्रवाल, दीपक भोमिया, निखिल शर्मा , शुभम शर्मा ,अखिल रुंगटा , शिवम गोयनका एवं अन्य युवा साथी शामिल हुए।