FEATUREDLatestराष्ट्रीय

Railway New Time Table देशभर की करीब 500 रेलगाड़ियों का टाइम टेबल बदला, यहां देखें नई रेल समय सारणी

Train Time Table Change: अक्टूबर महीने में आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में एक अक्टूबर से कई ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदल रहे हैं. WCR सहित अन्य जोन ने अपनी कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल है. पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएंगे. टाटा-दानापुर का आरा स्टेशन तक विस्तार किया गया है.

Mail Express Trains Speed

रेलवे के नए टाइमटेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड में 10 मिनट से 70 मिनट तक तेजी आई है. इसके अलावा,  65 जोड़ी यानी 130 ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटिगरी में बदला गया है. रेलवे के नए टाइम टेबिल से सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.।

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के मुताबिक, सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिससे एक्स्ट्रा ट्रेनों के संचालन के लिए करीब पांच फीसदी अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं.

बता दें कि भारतीय रेलवे ने नया ऑल इंडिया रेलवे टाइम टेबल जारी किया है. इसे TRAINS AT A GLANCE या TAG के नाम से भी जाना जाता है. यह नया टाइम टेबल एक अक्टूबर 2022 से लागू हो गया है. रेलवे के नए टाइम टेबिल से सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है.

यहां क्लिक करके नया टाइम टेबल देख सकते हैं

Railway New Train Time Table

 

[pdf-embedder url=”https://yashbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/Rly-New-Time-Table01.10.2023.pdf” title=”Rly New Time Table(01.10.2023)”]

 

नए टाइम टेबल मे गोंडवाना सहित इंटरसिटी और अन्य गाड़ियों के समय में परिवर्तन

जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस जो की दोपहर 15:30 बजे जबलपुर से रवाना होती है इसे अब दोपहर 15 .15 बजे अर्थात निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व रवाना किया जाएगा। इसी तरह जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 11651 जो की दोपहर 15.15 बजे जबलपुर से रवाना होती थी इसे पीछे करते हुए अब 16.25 बजे जबलपुर से रवाना किया जाएगा।

जबलपुर से रीवा के बीच सुबह चलने वाली शटल एक्सप्रेस नंबर 11705 जो सुबह 7:20 बजे रवाना होती थी वो गाड़ी अब 10 मिनट पूर्व 7:10 बजे रवाना होगी. रीवा से अनंत बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12427 जो की 16:40 बजे रवाना होती है उसे अब 16:30 बजे रीवा से रवाना किया जाएगा। उक्त समय में परिवर्तन 1 अक्टूबर से रेलवे द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।

अमरावती से नागपुर, इटारसी मार्ग से जबलपुर आने वाली ट्रेन नंबर 12159 जो पहले सुबह 6:55 पर आती थी वो अब लगभग 1 घंटे पूर्व सुबह 5.50 पर जबलपुर पहुंच जाएगी। इसी तरह चित्रकूट एक्सप्रेस भी लखनऊ से जबलपुर आते समय अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विडंब से जबलपुर आएगी ।

Back to top button