IRCTC Rail News जबलपुर, कटनी होकर चैन्नई-वाराणसी के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन, Train time table

IRCTC Rail news Train time table रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण भारत की ओर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने की दृष्टि से गाड़ी संख्या 06113/06114 एमजीआर सेन्ट्रल (चैन्नई) -वाराणसी-एमजीआर सेन्ट्रल (चैन्नई) के मध्य एक-एक ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी
गाड़ी संख्या 06113 एमजीआर सेन्ट्रल (चैन्नई) – वाराणसी स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.2023 को एमजीआर सेन्ट्रल (चैन्नई) स्टेशन से 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 14:10 बजे इटारसी, 18:50 बजे जबलपुर, रात्रि 20:13 बजे कटनी और तीसरे दिन भोर में 04:30 बजे वाराणसी स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06114 वाराणसी – एमजीआर सेन्ट्रल (चैन्नई) स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.01.2024 को वाराणसी स्टेशन से रात्रि 23:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:10 बजे कटनी, 09:15 बजे जबलपुर, 14:15 बजे इटारसी और तीसरे दिन सायं 16:45 बजे एमजीआर सेन्ट्रल (चैन्नई) स्टेशन पहुँचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में गुडुर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी एवं बनारस स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।