katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Rail News जबलपुर-गया के बीच कटनी होकर 7 फेरे चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

जबलपुर-गया के बीच कटनी होकर 7 फेरे चलेगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

Rail News। रेल प्रशासन द्वारा श्राद्धपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन को जबलपुर से गया के लिए तीन ट्रिप तथा गया से जबलपुर के लिए चार ट्रिप चलाया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.09.2024, 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को जबलपुर स्टेशन से रात 19:35 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 20:18 बजे, कटनी 21:10 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:45 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि मानिकपुर 00:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01:55 बजे, मिर्जापुर 03:10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05:10 बजे, सासाराम 06:30 बजे, डेहरी ऑनसोन 06:53 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07:18 बजे और सुबह 08:20 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01702 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024 एवं 02.10.2024 को गया स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 16:13 बजे, डेहरी ऑनसोन 16:25 बजे, सासाराम 16:40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18:35 बजे, मिर्जापुर 20:00 बजे, प्रयागराज छिवकी 21:40 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि मानिकपुर 00:40 बजे, सतना 02:30 बजे, मैहर 02:58 बजे, कटनी 05:05 बजे, सिहोरा रोड 06:00 बजे और सुबह 08:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसे भी पढ़ें-  Haryana में Congress की हार के बाद ट्रेंड हुआ Kamal Nath का नाम, हो रही भूपेंद्र हुड्डा से तुलना

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

स्पेशल ट्रेन के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button