jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Rail News सलैया स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने के कारण एहतियातन इन ट्रेनों को किया गया रद्द

Rail News पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के कटनी – बीना रेलखण्ड पर सैलया स्टेशन के ट्रैक पर जल भराव होने के कारण संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एहतियात के तौर पर कुछ गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों को रि शेड्यूल, कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से और कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया गया है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है।

इन रेलगाड़ी को किया गया रद्द

1) दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 01885 बीना – दमोह एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 01886 दमोह – बीना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2) दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 22162 दमोह – भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल – दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

3) दिनांक 29.06.2023 को गाड़ी संख्या 11602 कटनी – बीना अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

4) दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 11273 इटारसी – प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन रेलगाडी को शॉर्ट ओरजीनेट किया

1) दिनांक 29.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11273 इटारसी – प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन को मदन महल स्टेशन से ओरजीनेट किया जाएगा अर्थात ये गाड़ी इटारसी – मदन महल स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

यह रेलगाडी का मार्ग परिवर्तित

1) दिनांक 28.06.2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित रूट झांसी-बीना-कटनी मुड़वारा के बजाय झांसी-महोबा-बांदा-ओहान-कटनी-नई कटनी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन को जायेगी ।

Back to top button