Rail अपडेट: मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को लेकर रेलवे ने 98 ट्रेनों को 12 जनवरी से 5 फरवरी तक निरस्त व कुछ का रूट बदला

Rail अपडेट: मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को लेकर रेलवे ने 98 ट्रेनों को 12 जनवरी से 5 फरवरी तक निरस्त व कुछ का रूट बदला है। मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को लेकर रेलवे ने नए साल में करीब एक सैकड़ा ट्रेनों को निरस्त या उनके रुट में बदलाव किया है।

मथुरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य को लेकर रेलवे ने 98 ट्रेनों को 12 जनवरी से 5 फरवरी तक निरस्त किए जाने का निर्णय लिया है। वहीं, उतर भारत के फिरोजपुर रेल मंडल में अमृतसर- सानेहवाल सेक्शन में चल किसान प्रदर्शन के चलत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। मथुरा यार्ड री मॉडलिंग के कैंसल ट्रेनों में छिंदवाड़ा से चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है।

दरअसल, मथुरा यार्ड रीमॉडलिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कई ट्रनों को निरस्त कर दिया है। यहीं वजह है कि 11 जनवरी से 6 फरवरी तक पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। दूसरी तरफ उत्तर भारत में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला है। जानें इन ट्रेनों की लिस्ट।

किसान आंदोलन के चलते बदला रूट

अमृतसर- सानेहवाल पर हो रहे किसान आंदोलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंडल ने कई ट्रेनों को बदले हुए रूट पर चलाने का फैसला किया है। इसमें छत्तीसगढ़ और मालवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें है।

इन ट्रेनों का बदला रूट

5 फरवरी तक बंद रहेगी ये ट्रेनें

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार 11 जनवरी से 05 फरवरी तक सिवनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, 12 जनवरी से 06 फरवरी तक फिरोजपुर से चलने वाली गांड़ी सख्या 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

जबलपुर जाने वाले आज से होंगे परेशान

नागपुर-शहडोल ट्रेन को भी 24 नवंबर से 4 दिंसबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद आज से यात्रियों को छिंदवाड़ा से जबलपुर जाने के लिए कोई सुविधा नहीं मिलेगी। अब लोगों को बस का सहारा ही लेना पड़ेगा।

तीसरी लाइन डालने के चलते रद्द हुई कई ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक 30 यात्री ट्रेनें निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें नापगुर शहडोल ट्रेन भी शामिल है।
ट्रेनों के रूट बदलने और ट्रेन कैंसल होने के चलते रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्री ट्रेन में यात्रा करने से पहले रेलवे की तरफ से जारी नंबर 139 से अपडेट जानकारी ले सकते है।

Exit mobile version