
Radhika Yadav गुरुग्राम। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ही गोली मारकर हत्या कर दी। अब हत्याकांड का मूल वजह भी सामने आ गई है। राधिका के पिता दीपक यादव ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने सब कुछ कबूल कर लिया है।
राधिका का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहता है। पिता ने गुरुवार तीन गोलियां मारकर उस समय बेटी की हत्या कर दी, जब वह पूरे परिवार के लिए रसोई में खाना बना रही थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। हत्याकांड के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई।
सेक्टर-56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार के मुताबिक, ‘दीपक ने पुलिस को बताया कि राधिका कई नेशनल और इंटरनेशनल पदक जीत चुकी थी। उस पर पूरे परिवार को गर्व था। वह खुद भी बेटी पर गर्व करता था।’
‘चोट लगने के बाद राधिका अपनी अकादमी खोलकर लड़के-लड़कियों को टेनिस सिखाती थी, लेकिन लोग उसे बेटी की कमाई खाने के ताने मारते थे। ये ताने चुभ रहे थे। इसलिए वह अकादमी बंद करने के लिए कहता था, लेकिन वह राजी नहीं हो रही थी। इसलिए गुस्से में आकर हत्या कर दी।
बेटी की कमाई खाने के लोगों के तानों से तंग आकर पिता बेटी राधिका पर अकादमी बंद करने का दबाव बना रहा था, लेकिन राधिका इसके लिए राजी नहीं थी। 15 दिनों से इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था।