FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

सार्वजनिक सुविधा, निजी बोझ, शौचालय के लिए अब देने होंगे 10 रुपये

भोपाल। सार्वजनिक सुविधा, निजी बोझ! शौचालय के लिए अब देने होंगे 10 रुपये,  शहर में संचालित होने वाले सशुल्क सार्वजनिक शौचालय का शुल्क महंगा हो गया है। अब यहां जाने पर नागरिकों को छह के बजाए 10 रुपये देने होंगे। इसकी मंजूरी मंगलवार को महापौर मालती राय की अध्यक्षता वाली मेयर इन काउंसिल ने दे दी है। बैठक में इसके अलावा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परिसर सहित नीलबड़, संजीव नगर, मालीखेड़ी और प्रेमपुरा पर 25 करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से नए विसर्जन घाट विकसित किए जाएंगे।

Back to top button