SportsLatestक्रिकेटमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Premanand Ji व‍िराट कोहली को देखते ही प्रेमानंद महाराज ने एक ही सवाल पूछा, ‘प्रसन्न हो?

Premanand Ji व‍िराट कोहली को देखते ही प्रेमानंद महाराज ने एक ही सवाल पूछा, ‘प्रसन्न हो?

Premanand Ji विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दरबार में नजर आए. मंगलवार सुबह ये जोड़ी उनका आशीर्वाद लेने उनके आश्रम श्री राधाकेलीकुंज पहुंची. व‍िराट कोहली को देखते ही प्रेमानंद महाराज ने एक ही सवाल पूछा, ‘प्रसन्न हो?’.

विराट ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. घोषणा से कुछ म‍िनट पहले ही व‍िराट और अनुष्‍का को मुंबई के एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया था. मंगलवार को ये जोड़ी प्रेमानंद जी के साथ एकांतिक वार्तालाप के ल‍िए पहुंचीं. व‍िराट और अनुष्‍का मुस्‍कुराते हुए उनके सामने पहुंचे. व‍िराट के बैठते ही प्रेमानंद महाराज ने सवाल पूछा, ‘प्रसन्न हो?’ इसपर व‍िराट मुस्‍कुराते हुए बोले, ‘ठीक हैं’. इसपर प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘ठीक ही रहना चाहिए. देखो वैभव बढ़ना या यश बढ़ना भगवान की कृपा नहीं मानी जाती. भगवान की कृपा जब होती है तब अंदर का च‍िंतन बदलता है. भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं. दूसरी कृपा होती है तो व‍िपरीतता देते हैं.’

करीब साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय तक आश्रम में रहे व‍िराट और अनुष्‍का प्रेमानंद जी से तीसरी बार मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले वह चार जनवरी 2023 को संत प्रेमानंद से पहली बार मिले थे. इसके बाद फिर इसी साल दस जनवरी को पहुंचे. सोमवार को ही व‍िराट कोहली ने इंटरनेशनल टेस्‍ट क्र‍िकेट से सन्‍यास ले ल‍िया है.

Back to top button